14 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों ने कार में कैविटी बनाकर छुपाई थी शराब।


dehradun@inext.co.inDEHRADUN : रानीपोखरी पुलिस ने संडे देर रात दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा शराब को छुपाने के लिए सेंट्रो कार में सीट के नीचे कैविटी बनाई गई थी, जिसमें से अलग-अलग ब्रांड की 14 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपियों की कार सीज कर दी गई है, साथ ही आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।पहले पुलिस भी खा गई गच्चारानीपोखरी पुलिस को इन्फॉर्मर द्वारा सूचना दी गई थी कि देहरादून से डीएल 3 सीबी 3996 नंबर की एक सेंट्रो कार ऋषिकेश की तरफ आ रही है, जिसमें तस्करी के लिए शराब ले


जायी जा रही है। पुलिस द्वारा थाने के पास ही बैरिकेड लगाकर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की गई। इन्फॉर्मर द्वारा बताई गई कार जैसे ही बैरिकेड पर पहुंची। पुलिस ने कार की तलाशी लेनी शुरू की तो कार में कुछ नहीं मिला। शराब शातिराना तरीके से कार में बनाई गई कैविटी में छुपाई गई थी, इसलिये पुलिस गच्चा १ा गई।कार की मिडिल सीट और डिक्की में बनाई थी कैविटी

आरोपी इतने शातिर हैै ́ कि उन्होंने शराब छुपाने के लिए सेंट्रो कार को मॉडीफाई किया हुआ था। कार की मिडिल सीट और डिक्की में कैविटी बनाई गई थी, जिसमें तस्करी के लिए शराब र१ी जाती थी। ऐसे में अगर पुलिस चेकिंग के लिए उन्हें रोकती थी तो कार से कुछ नहीं मिलता था और वे शराब तस्करी को अंजाम देते थे।कार में अवैध शराब ढूंढने को कड़ी मशक्कतकार से जब शराब नहीं मिली तो पुलिस ने कार सवारों से सख्ती के साथ पूछताछ। काफी मशक्कत के बाद आरोपियों ने कार में शराब का ठिकाना पुलिस को बताया। शराब छुपाने के लिए कार में बनाई गई कैविटी देख पुलिस भी दंग रह गई। कैविटी से 14 पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही कार को सीज कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।चंडीगढ ̧ से होलसेल में लाते थे शराबपूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा, चंडीगढ ̧ से होलसेल के भाव पर शराब खरीदकर लाते थे और दून के शराब प्रतिबंधित इलाकों में मोटे दाम पर बेचते थे। पुलिस आरोपियों से शराब खरीदने वालों के भी इनपुट जुटा रही है।शातिर तस्कर गिरफ्तार* मंगल सिंह पुत्र मातवर सिंह कैंतुरा निवासी नेहरू ग्राम, जोगीवाला

* मदन सिंह रावत पुत्र गुलाब सिंह रावत निवासीहाथी बड़कला, डालनवाला

Posted By: Mukul Kumar