भारत में स्‍नैपचैट यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। जिस ऐप के आज वे दीवाने हैं उस ऐप के सीईओ ने भारत को 'गरीब' देश कहा है। स्नैपचैट के सीईओ पर यह आरोप उनकी कंपनी के ही एक कर्मचारी ने लगाया है। ऐसे में जब से यह मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर चर्चा में बना है। लोग इस पर अपना गुस्‍सा भी निकाल रहे हैं। आइए जानें पूरा मामला...


बेहद चौकाने वाला जवाबहाल ही में वैराइटी में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने 2015 में भारत को लेकर एक बड़ा कमेंट किया था। वह स्नैपचैट ऐप के यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर हो रही बैठक में भाग ले रहे थे। इस दौरान जब एक कर्मचारी ने भारत जैसे बड़े बाजार में ऐप के धीमे विस्तार का मामला उठाया तो इवान ने बेहद चौकाने वाला जवाब दिया। इवान को आड़े हाथों ले रहे
इस पूरे मामले पर स्नैपचैट के प्रवक्ता का कहना है कि स्नैपचैट सबके लिए है। एंथनी पंपलियानो ने यह विवाद जानबूझकर खड़ा किया है। उसे करीब तीन हफ्ते पहले खराब प्रदर्शन की वजह से कंपनी से निकाल दिया बया था। इनका कंपनी के साथ मुकदमा भी चल रहा है। वहीं जब इवान का यह बयान सामने आया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इवान को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। 164 साल पहले सवा घंटे में 33.7 Km चली थी भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन, ये हैं भारत की सबसे लंबी दूरी वाली पांच रेलगाड़ियां

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra