- कंपनी बाग के सामने की घटना, पति ने दो को पकड़ा

ALLAHABAD:

बदमाशों ने कंपनीबाग के पास रविवार को दिनदहाड़े अपर महाधिवक्ता के बहू की गले से चेन झपट ली। पति ने भाग रहे बदमाशों को दौड़ा लिया और धक्का देकर गिरा दिया। एक को पति ने पकड़ लिया जबकि दूसरे को पब्लिक ने दबोच लिया। दोनों को पकड़कर कर्नलगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। खबर पाकर अपर महाधिवक्ता व कई सपा नेता भी स्पॉट पर पहुंच गए। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण काफी देर तक गहमागहमी रही।

झूंसी में रहते हैं

छिनैती अल्लापुर के रहने वाले अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव के भतीजे विवेक यादव की पत्‍‌नी मोनी से हुई। विवेक झूंसी के हवेलिया में रहते हैं और टीचर हैं। उनकी पत्‍‌नी मोनी भी प्राइमरी स्कूल की टीचर है। विवेक रविवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे इलाज के लिए पत्‍‌नी के साथ पन्ना लाल रोड पर एक डॉक्टर के पास आए थे। रिपोर्ट एक घंटे बाद मिलनी थी। दोनों कंपनी बाग की ओर चले गए। इंडियन प्रेस चौराहे के पास दोनों नारियल पानी पी रहे थे तभी पल्सर बाइक से दो युवक पीछे से आए और मोनी के गले से झपट्टा मारकर चेन छीन ली। मोनी चीखी तो विवेक ने बदमाशों को दौड़ा लिया। विवेक ने पीछे बैठे बदमाश को पकड़कर गिरा दिया। बाइक के डिसबैलेंस होने पर दूसरा भी गिर पड़ा। भीड़ की मदद से उसको भी पकड़ लिया गया। पब्लिक ने दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई की। उसी वक्त एमएलसी मतगणना ड्यूटी से इंस्पेक्टर सिविल लाइंस महेश पांडेय लौट रहे थे। वह मारपीट होती देख रुक गए। उन्होंने झपटमारों को पकड़ लिया। कुछ ही देर में कर्नलगंज पुलिस, अपर महाधिवक्ता व कुछ सपा नेता मौके पर पहुंच गए। कुछ नेता पुलिस से ही उलझ गए। इंस्पेक्टर कर्नलगंज समीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के नाम हैं अमित सोनी और शिवा श्रीवास्तव। अमित सोरांव का व शिवा नवाबगंज का है।

Posted By: Inextlive