- चारधाम समेत ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड

DEHRADUN: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते उत्तराखंड में वेडनसडे को भी मौसम का मिजाज तल्ख बना रहा। चारधामों और औली के साथ ही ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश के दौर चले। बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार थर्सडे को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

आज छाए रहेंगे बादल

वेडनसडे सुबह से ही उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बादल छाये रहे। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। उत्तरकाशी जिले में हर्षिल और सुक्की टॉप पर पूरे दिन रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी रहा। पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बागेश्वर अल्मोड़ा के शहरी इलाकों में बारिश के एक से दो दौर हुए। बर्फबारी और बारिश से तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक थर्सडे को देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 29 और 30 नवंबर को इसमें कमी आने की उम्मीद है। एक और दो दिसंबर को मौसम फिर के करवट बदल सकता है।

Posted By: Inextlive