धूप न निकलने से बढ़ी ठिठुरन, लोगों ने लिया अलाव का सहारा

आज और कल भी बारिश का अनुमान, बढ़ सकती है सर्दी

Meerut। बर्फीली हवाओं ने शुक्रवार को सुबह, दोपहर और शाम को अपना असर दिखाया, सर्दी के कारण लोग दिनभर ठिठुरते रहे। धूप न निकलने के कारण सर्दी और गलन ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया। चाय की चुस्कियां और अलाव के साथ ही शहरवासियों का पूरा दिन निकला। शीतलहर के कारण सड़कों पर भी गहमागहमी कम रही। दिनभर शहरवासी सूरज देवता के निकलने का इंतजार करते रहे। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में भी बादल छाए रहेंगे।

दो दिन रहेगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी

शुक्रवार को मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम पारा 17.6 डिग्री और न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी और गलन के कारण शहरवासियों को दिन में भी अलाव जलाने पर मजबूर होना पड़ा। रात होते ही सर्दी और भी अधिक बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक एएन सुभाष ने बताया कि आज और कल भी बारिश के आसार हैं, बारिश के बाद सर्दी और बर्फीली हवाएं और भी अधिक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। यही नहीं आने वाले इन 15 दिनों में सर्दी में और इजाफा होगा।

आज और कल बारिश के आसार बन रहे हैं। इससे सर्दी के भी अधिक बढ़ने के आसार है, कोहरा अभी नहीं रहेगा।

डॉ। एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय

Posted By: Inextlive