- आई स्पेशल

- अब आनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम में पैसेंजर्स को मिलेगी सुविधा

- 15 फरवरी से लागू हो रही नई व्यवस्था

ALLAHABAD: अगर आपने इलाहाबाद से दिल्ली के लिए किसी ट्रेन में आनलाइन रिजर्वेशन कराया है और किसी कारण से आप इलाहाबाद की जगह कानपुर या फिर फतेहपुर से ट्रेन पकड़ना चाहते हैं तो फिर आप को रेलवे काउंटर पर जाने या फिर टीटी का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप खुद अपनी बोर्डिग बदल सकते हैं। नई व्यवस्था 11 फरवरी से लागू होने जा रही है।

बोर्डिग को लेकर होती है समस्या

बोर्डिग चेंज करने का विकल्प न होने की वजह से पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ता है। अचानक अगर किसी कारण से बेस स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना हो तो पैसेंजर्स को स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने पुराने सिस्टम में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

बाक्स

अपडेट हो रही है साइट

पुरानी व्यवस्था में बदलाव के लिए रेलवे आईआरसीटीसी के साइट और सॉफ्टवेयर में बदलाव करने जा रही है। तमाम विकल्पों के साथ ही बोर्डिग चेंज करने का ऑप्शन भी शामिल किया जा रहा है। आईआरसीटीसी की साइट पर 11 फरवरी को यह ऑप्शन शामिल हो जाएगा। जिसके बाद लोग अपना बोर्डिग खुद चेंज कर सकेंगे।

क्या है पुरानी व्यवस्था

-अभी तक आनलाइन रिजर्वेशन पर बोर्डिग चेंज की व्यवस्था नहीं थी

- बोर्डिग चेंज करने के लिए बुकिंग काउंटर से जारी टिकट ही मान्य थे

- काउंटर पर भरना पड़ता था फार्म

- लंबी लाइन में लगने के बाद आता था नंबर

XXXXXXXXX

अब पर डे चलेगी कैंसिल ट्रेनें

- कोहरे की वजह से कम किए गए थे फेरे

ALLAHABAD: दिल्ली-हावड़ा रूट की जो ट्रेनें पिछले करीब एक महीने से पर डे की जगह सप्ताह में तीन या चार दिन चल रही थीं, अब आठ फरवरी के बाद पहले की तरह पर डे चलने लगेंगी।

डेढ़ दर्जन ट्रेनें हैं शामिल

मौसम में आए बदलाव को देखते हुए रेलवे ने करीब सौ से अधिक ट्रेनों को दुबारा पहले की तरह पर डे चलाए जाने और पटरी पर लाने का निर्णय लिया है। जिनमें इलाहाबाद जंक्शन से होकर गुजरने वाली और रूकने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें शामिल हैं।

चलेंगी ये ट्रेनें

-हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस, -कोलकाता आनंद विहार एक्सप्रेस -हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस,

-महाबोधी एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस सारनाथ एक्सप्रेस, मूरी एक्सप्रेस आठ फरवरी से

- कामायनी एक्सप्रेस, कालका मेल, रीवां आनंद विहार एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, इलाहाबाद ऊंचाहार एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस नौ फरवरी से

- चौरी चौरा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस दस से और ब्रह्मापुत्र मेल 14 फरवरी से पर डे चलेगी।

Posted By: Inextlive