रूस में काले सागर के तट पर स्थित शहर सोची में शुक्रवार से शीत ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं लेकिन क्या आप सोची की उन ख़ूबियों के बारे में जानते हैं जो इस शहर को ख़ास बनाती हैं.


यहां हम आपको सोची के बारे में पांच ऐसी रोचक बातें बता रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपको पता न हो:1. वास्तव में ओलंपिक सोची में नहीं हो रहेशीतकालीन ओलंपिक का आयोजन सोची में न होकर, उसके दो उपनगरीय इलाक़ों एडलर और क्रासनाया पोल्याना में किया जा रहा है. एडलर समुद्र के किनारे है जबकि क्रासानाया पोल्याना पहाड़ों के बीच स्थित है.ग्रेटर सोची काले सागर के तट पर 90 मील लंबाई में फैला हुआ है और दावा किया जाता है कि ये यूरोप का सबसे लंबा शहर है.वास्तव में जिस जगह पर क्लिक करें ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है वो अब्खाज़िया के नजदीक है. अब्खाज़िया पूर्वी पट पर स्थित एक विवादित क्षेत्र है, जो ख़ुद को स्वतंत्र राज्य मानता है.2. समलैंगिकों का स्वर्ग


सोची का केवल एक खिलाड़ी ही अपनी धरती पर हो रहे क्लिक करें ओलंपिक खेलों में शामिल हो रहा है. ये खिलाड़ी एलेक्सी वोएवोदा हैं.वोएवोदा एक पेशेवर आर्म रेसलर हैं और उनके नाम कई ख़िताब हैं. वो 2011 में बोबस्लेय में वर्ल्ड चैंपियन थे और उन्होंने ट्यूरिन ओलंपिक में रजत और वैंकूवर ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.

सोची में वो दो-पुरुष और चार-पुरुष स्पर्धा में प्रमुख ब्रेकमैन होंगे. इस स्पर्धा में रूस को पदक हासिल करने की काफ़ी उम्मीद है.5. सबसे बड़ा फ़िल्म महोत्सवसोची में पिछले दो दशक से रूसी फ़िल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का नाम 'किनोत्वर' है.यह रूस का सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है और इसका मुख्यालय जानेमाने होटल जेमचुझीना में है. इस होटल को 1973 में बनाया गया था और सोची घूमने आने वाले प्रसिद्ध संगीतकार इसी होटल में ठहरते थे.इस होटल में अभी भी सोवियत स्टाइल की सजावट है. इस फ़िल्म महोत्सव के दौरान कई पापराजी समुद्र तटों पर फुर्सत के क्षण बिता रहे फ़िल्मी सितारों की तस्वीर खींचने की ताक में रहते हैं.

Posted By: Subhesh Sharma