आगरा। सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन समिति द्वारा रविवार को शाहगंज स्थित बगीची मैरिज होम में आगरा रत्न अवा‌र्ड्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीएम एनजी रवि कुमार, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, डॉ। हेमलता, बबिता चौहान मौजूद रहे। संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में बजाजा कमेटी अध्यक्ष सुनील विकल, शिक्षा में भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के डॉ। लवकुश मिश्रा, चिकित्सा में आर्थोपेडिक डॉ। रवि सभरवाल, खेल क्षेत्र में पर्वतारोही भावना त्यागी, नारी शक्ति में राधा शर्मा और प्रकृति प्रेम में विनीता सभरवाल अरोरा को यह सम्मान दिया गया। डीएम और विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने विभूतियों को मोमेंटो और संस्था संरक्षक सुनील शर्मा और अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने शॉल ओढ़ाकर और ट्राफी देकर सम्मानित किया। संस्था द्वारा शहर में चलाए गए गुड टच-बैड टच जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रत्नमुनि इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल वशिष्ठ, एक पहल के मनीष राय, जी एल पब्लिक स्कूल के अतुल कुलश्रेष्ठ और सरस्वती विद्या मंदिर की चारु पटेल को गुरु ऑफ ताज के खिताब से सम्मानित किया गया। शहर में मलिन बस्तियों में गरीब बच्चों को निशुल्क डांस प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने वाले स्लम स्टार वेलफेयर सोसायटी के देव राज को भी गुरु ऑफ ताज से सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा आयोजित रक्ततदान शिविर में सबसे अधिक रक्तदान करने वाले गौरव अग्रवाल और अनुराग मिश्रा और चिकित्सा शिविरों में निशुल्क दवाइयां वितरित करने वाले मनमोहन सिंह वालिया को जीवन रक्षक खिताब दिया गया। शहर में लोगो को बढ़ते ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम करती ट्रैफिक सपोर्ट टीम को लाइफलाइन ऑफ आगरा खिताब से नवाजा गया।

यह लोग रहे मौजूद

संचालन संस्था महामंत्री रोहित वडेरा ने किया। इस मौके पर नरेंद्र कुमार वडेरा, के लाल त्रिलोकानी, अरुण सहगल, डॉ सिमरन उपाध्याय, किरण वडेरा, निर्मला जैन, नीरज कांत, अनुज खण्डेलवाल, हेमराज सिंह, ऋतुराज दुबे, अंकुर जैन, जतिन लालवानी, अंकित मल्होत्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive