रांची: लॉकडाउन के दौरान सब्जी मार्केट में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है, न ही सब्जी विक्त्रेता मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही इनके पास हैंड सैनिटाइजर है। इसके अलावा सब्जी की बिक्त्री भी अधिक दाम पर की जा रही है। नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट हो या मधुकम सभी जगह एक जैसी ही स्थिति है। सुबह छह से 10 बजे तक सब्जी मार्केट में काफी भीड़ होती है। इस दौरान लोग बेतरतीब ढंग से खडे़ होकर सब्जी की खरीददारी करते हैं। पुलिस को देखकर दुकानदार से लेकर ग्राहक भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना शुरू कर देते हैं, लेकिन पुलिस के जाते ही फिर वही हाल हो जाता है। कई बार प्रशासन के अधिकारियों ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

थम नहीं रही कालाबाजारी

सब्जी बाजार में भी खूब कालाबाजारी हो रही है। जिन सब्जियों की खरीद 10 रुपए केजी है उसे 20 से 25 रुपए केजी बेचा जा रहा है। लगातार प्रशासन की ओर कालाबाजारी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह थम नहीं रही है। थोक बाजार में आलू कीमत 17 से 20 रुपए केजी है, लेकिन इसे 25 से 30 रुपए केजी बेचा जा रहा है। सब्जी विक्त्रेता 10 रुपए में तीन पीस गोभी खरीद कर लाते हैं और इसकी बिक्त्री 10 रुपए प्रति पीस के हिसाब से कर रहे हैं। सिर्फ मंडी के सब्जी व्यापारी नहीं, बल्कि मोहल्लों और कॉलोनियों के छोटे-छोटे सब्जी विक्त्रेता भी खूब मुनाफा कमा रहे हैं।

Posted By: Inextlive