जिंदगी में आपके लिए सबसे जरूरी कौन से लोग हैं? हो सकता है अभी आपने तय नहीं किया हो या कई बार जवाब तलाशने की कोशिश ही अधूरी रह गई हो. चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं. आपको देने हैं बस कुछ आसान से सवालों के जवाब और 5 मिनट में आपको पता चलेगा कि आखिर आपकी जिंदगी में कौन से लोग मायने रखते हैं...

जरा ये क्वेश्चंस ट्राई कीजिए...

पिछले वल्र्ड कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ कौन था? ....... ऐश्वर्या राय को कौन से साल में मिस वल्र्ड का खिताब मिला था? ........दुनिया के दो सबसे अमीर लोगों के नाम बताइए..............दुनिया की फस्ट ट्रेन कौन सी है, इसकी रफ्तार कितनी है?.............इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉड्र्स किस मूवी को मिले?.............फस्र्ट वल्र्ड वार कब हुआ था?.........एयरोप्लेन का इन्वेंशन किन दो भाइयों ने मिलकर किया था?..............


....तो कितने क्वेश्चंस के आंसर आपको याद हैं? शायद बहुत कम, आप परेशान  न हों, ऐसा पॉसिबल भी नहीं है. हम जिन लोगों के लिए उनके अचीवमेंट पर  तालियां बजाते हैं, वक्त बीतने के साथ हम उनका नाम तक भूल जाते हैं. चलिए कुछ और सवालों के जवाब दीजिए...
अब इन्हें सॉल्व कीजिए...

कुछ उन टीचर्स के नामों की लिस्ट तैयार कीजिए जो आपके स्कूल के दिनों में आपके लिए बेस्ट रहे हों, जिनका असर आपकी पर्सनैलिटी पर पड़ा हो.उन तीन दोस्तों के नाम बताइए जिन्होंने र मुश्किल वक्त में आपका साथ दिया हो. उन पांच लोगों के नाम बताइए जिनसे कुछ सीखने को मिला हो और जिनकी वजह से अपनी जिंदगी में आपने बदलाव महसूस किया हो. ऐसे पांच लोगों के नाम याद कीजिए जिन्होंने आपको आपकी खूबियां बताई हों जिससे आप कांफिडेंट फील किए हों.जिनके साथ आप अपने अच्छे पल गुजारना चाहते हों उनके नाम बताएं.छह ऐसे हीरोज के नाम बताइए जिनकी स्टोरीज ने आपको इंस्पायर किया हो.वह दोस्त याद है जिसके बर्डथे सरप्राइज्ड गिफ्ट ने आपको एकदम से इमोशनल बना दिया था.है न इस सवालों का जवाब देना आसान.


ऐसा क्यों होता है?

दरअसल जिन चीजों से आप इमोशनली अटैच होते हैं जैसे बचपन के दोस्त, टीचर या कुछ घटनाएं, वे किसी न किसी बहाने आपके खयालों में आती रहती हैं, रिपीट होती रहती हैं इसलिए आप इन बातों को सालों बाद भी नहीं भूल पाते हैं. निजी जिंदगी से जुड़ी ये सभी बातें आपको अच्छा फील कराती हैं और आपकी लाइफ को खूबसूरत बनाती हैं.
Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav