DEHRADUN: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने तीन वरिष्ठ मंत्रियों के साथ सेल्फ क्वारंटाइन क्या हुए सोशल मीडिया में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें शुरू हो गई. मा

DEHRADUN: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने तीन वरिष्ठ मंत्रियों के साथ सेल्फ क्वारंटाइन क्या हुए, सोशल मीडिया में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें शुरू हो गई। मामला इतना आगे बढ़ गया कि राज्य मंत्री धन सिंह रावत को स्वयं आगे आकर इसका खंडन करना पड़ा। प्रदेश भाजपा ने बाकायदा बयान जारी कर इसे विपक्ष की साजिश करार दिया।

मंत्री को करना पड़ा खंडन

रविवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपने परिवार के कई सदस्यों व कर्मचारियों के साथ कोरोना संक्रमण की जद में आ गए। महाराज शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में मौजूद थे, लिहाजा इसमें शामिल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, वन एवं आयुष मंत्री हरक सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने एहतियातन स्वयं को आवास पर क्वारंटाइन कर लिया। ऐसी स्थिति में सरकारी कामकाज को लेकर आने वाली दिक्कतों को देखते हुए सोशल मीडिया पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई। दिलचस्प बात यह कि तमाम वरिष्ठ मंत्रियों को दरकिनार कर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत का नाम इसके लिए आगे कर दिया गया। सोमवार दोपहर बाद मामला इतना तूल पकड़ गया कि राज्य मंत्री धन सिंह रावत, जो पौड़ी में बैठक ले रहे थे, को आगे आकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मुझे सूचना प्राप्त हुई है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाया जा रहा है, जो गलत और बेहद निंदनीय है। मैं ऐसे लोगों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और ऐसे लोगों के खिलाफ मेरे द्वारा पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आप सभी लोगों को कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में समय-समय पर हमसे संपर्क कर रहे हैं ताकि हमारा प्रदेश महामारी से जल्द स्वस्थ हो सके।

Posted By: Inextlive