चेहरे पर रंग लगा नहीं कि सेल्फी बन गई फेसबुक की शोभा

फेसबुक और वाट्सएप पर फोटो शेयर करने को लेकर खूब रहा क्रेज

ALLAHABAD: रंगों का त्योहार और मस्ती का आलम। दो दिनों तक यह नजारा उल्लास के बीच आम रहा। सोशल मीडिया ने इसे आम से खास बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। सोशल मीडिया का क्रेज शहरियों के सिर चढ़कर बोला। हाल ये था कि चेहरे पर रंग लगा नहीं कि लोग सेल्फी या अन्य फोटो फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भेजने में जुट जा रहे थे।

होलिका दहन से ही शुरूआत

इस समय सोशल मीडिया का क्रेज इस कदर है कि कोई भी त्योहार हो फेसबुक पर बधाई का संदेश तैरने लगता है। ऐसे में होली का त्योहार भी अछूता नहीं रहा, लेकिन इस बार शहरियों ने संदेश देने की बजाय ज्यादा से ज्यादा होली खेलने और रंगों से पुते चेहरे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड करने में रूचि ली। किसी ने बुजुर्ग का पैर छूते हुए तो किसी ने पत्‍‌नी व परिजनों के साथ खेली होली की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया।

Posted By: Inextlive