फेसबुक पर उपलब्ध सूचना से मोबाइल पर किया था कांटैक्ट

डोनर कार्ड से बिना किसी फॉर्मेलिटी के ब्लड बैंक से मिल गया खून

ALLAHABAD: सोशल मीडिया केवल मनोरंजन की ही नही बल्कि किसी की जान बचाने का माध्यम भी बन सकता है। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को फेसबुक के जरिए एक मरीज इलाज के लिए ब्लड मुहैया हो सका। जानकारी के मुताबिक बजहा गांव के पूर्व प्रधान की चाची कांति सिंह एक्सीडेंट में घायल हो गई थी। उनको जख्मी हालत में अल्का हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। डॉक्टर ने इलाज के लिए एक यूनिट ब्लड की मांग की।

डोनर कार्ड पर मिल गया ब्लड

परिजनों को फेसबुक के माध्यम से ब्लड डोनर राजीव मिश्रा के बारे में पता चला। उन्होंने तत्काल राजीव को फोन लगाकर सहायता की गुहार लगाई। मरीज की जान बचाने के लिए रिसर्च स्कॉलर राजीव तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने ब्लड बैंक से मिला डोनर कार्ड परिजनों को सौंपकर उनकी सहायता की। इस कार्ड के बदले परिजनों को ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड मिल जाएगा। बता दें कि राजीव अब तक 35 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं और उनकी इच्छा इस पुनीत कार्य के जरिए गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने की है। पिछले दिनों उन्हें डीएम संजय कुमार ने भी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया था।

Posted By: Inextlive