नूपुर शर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज जो टिप्पणी की है उसको लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया आई है। आम जनता से लेकर सेलेब्रिटिज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भाजपा से निलंबित हो चुकी प्रवक्ता नूपुर शर्मा शुक्रवार को फिर ट्रेंड में आ गई। नूपुर शर्मा अपने विवादित बयान को लेकर पहले से सुर्खियों में है मगर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने एक याचिका पर नूपुर को लेकर जो टिप्पणी की, उसकी चर्चा अब जोरों से है। एक धड़ा है जो सुप्रीम कोर्ट की नूपुर को दी गई फटकार पर खुशी जाहिर कर रहा है तो कुछ बड़े और चर्चित नाम हैं जो जजों द्वारा की गई बात पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

They are not Honourable. They are deplorable. SHAME .

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 1, 2022

बाॅलीवुड एक्टर परेश रावल ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर एक कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'वे माननीय नहीं हैं। वे निंदनीय हैं। शेम।' वहीं एक और एक्टर अनुपम खेर ने भी अपने मन की बात टि्वटर पर लिखी। अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'जज साहब! अपने सम्मान के लिए कुछ सम्मानजनक करें!'

Your Honour! Do something honourable about your HONOUR! 🙏

— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 1, 2022

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी एक कविता के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'हे वीर बन्धु ! दायी है कौन विपद का ?हम दोषी किसको कहें तुम्हारे वध का ?घातक है, जो देवता-सदृश दिखता है लेकिन, कमरे में गलत हुक्म लिखता है यह पाप उन्हीं का हमको मार गया है
भारत अपने घर में ही हार गया है।'

हे वीर बन्धु ! दायी है कौन विपद का ?
हम दोषी किसको कहें तुम्हारे वध का ?
घातक है, जो देवता-सदृश दिखता है
लेकिन, कमरे में गलत हुक्म लिखता है
यह पाप उन्हीं का हमको मार गया है
भारत अपने घर में ही हार गया है#NupurSharama #KanhaiyaLal #ShariaCourt

— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2022

हालांकि विपक्षियों ने इसको लेकर सीधे मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर सीधे मोदी सरकार से सवाल किए हैं।

Supreme Court: Nupur Sharma should apologise to the country on TV.
But don&यt the BJP President, Home Min and the PM himself owe an apology to the nation for stoking communal hatred constantly? pic.twitter.com/W5BgEEWUYI

— Congress (@INCIndia) July 1, 2022

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari