जल्‍दी ही देश भर में श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी मनायी जायेगी। इसके लिए पूरे देश में ही नहीं बल्‍कि विदेशों में रहने वाले कृष्‍ण धर्म अनुयायियों ने जन्‍माष्‍टमी के आयोजन को भव्‍य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। क्‍या आप कृष्‍ण भक्‍त हैं तो हम जाचेंगे आपकी भक्‍ति और पूछेंगे कुछ सवाल जो भगवान विष्‍णु के विभिन्‍न अवतारों से जुड़े हैं। आपको बताना देने हैं इन आसान सवालों के जवाब।

Quiz : रक्षाबंधन के बारे में कितना जानते हैं आप

हिन्दू धर्मग्रंथ श्रीमद्भागवतपुराण के मुताबिक सतयुग से लेकर कलियुग तक भगवान विष्णु के 24 अवतार माने गए हैं, जिनमें से भगवान कृष्ण उनके आठवें अवतार के रूप में अवतरित हुए थे। इसके अतिरिक्त विष्णु जी के दस प्रमुख अवतार 'दशावतार' के रूप में प्रसिद्ध हैं। आपको बताना हैं इन अवतारों में कौन है किस रूप में।

जानें सवालों के जवाब में छुपी श्रीदेवी की कहानी

अंतिम अवतार कल्कि का अवतरित होना अभी शेष है।

 

 

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Molly Seth