Jamshedpur : पिछले कई महीनों से लटका हुआ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान की स्थिति जस की तस बनी हुई है. लाख कोशिशों के बाद भी इस प्रोजेक्ट के स्टार्ट होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे.

लगेंगे आठ-नौ महीने
इस प्रोजेक्ट के प्रॉपर वे में स्टार्ट होने में अभी आठ से नौ महीने का टाइम और लग सकता है। जेएनएसी के इंजीनियर भगत कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी बहुत सारा काम पेंडिंग पड़ा। अभी न तो डंपिंग यार्ड बन पाए हैं और न ही खैरबनी प्लांट का काम पूरा हो पाया है। डंपिंग यार्ड बन जाने के बाद ही गार्बेज कलेक्शन का काम स्टार्ट हो सकेगा। इन सब में कम-से-कम आठ से नौ महीने का वक्त लगेगा। वैसे इसके लिए खैरबनी एरिया में 30 एकड़ की जगह भी मिल गई है। इसके अलावा बिरसा नगर, आदित्यपुर और मानगो एरिया में डंपिंग यार्ड लगाने के लिए भी जमीन पास की जा चुकी है।


SMPL देख रही है काम
प्रजेंट में इसके काम को एसएमपीएल एजेंसी देख रही है। भगत कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूएबल मिशन (जेएनएनयूआरएम) की ओर से 36 करोड़ रुपए पास किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह राशि कम है।

घर-घर से collect होंगे गार्बेज
भगत कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत गार्बेज कलेक्शन के वक्त लोगों से फीस के तौर पर कुछ पैसे लिए जाएंगे। जिसके एवज में उन्हें डस्ट बिन वगैरह प्रोवाइड की जाएगी और घर-घर जाकर गार्बेज कलेक्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस फीस के लिए कोई अमाउंट डिसाइड नहीं किया गया है।

इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी कम पैसा पास किया गया है। जिससे प्रोजेक्ट लेट हो रहा है। इसे स्टार्ट होने में कम से कम 8 से 9 मंथ और लगेगा।
-भगत कुमार, इंजीनियर, जेएनएसी


इस प्रोजेक्ट को लेकर काम चल रहा है। लेबर्स के लिए लोकल कांट्रैक्टर्स से कांटैक्ट किया जा रहा है। डंपिंग यार्ड बनाने का काम भी कुछ दिनों में स्टार्ट हो जाएगा।
-विपुल, प्रोजेक्ट इंचार्ज

Report by : rajinish.tiwari@inext.co.in

Posted By: Inextlive