आज के दौर में कंप्‍यूटर की दुनिया में कैंडी क्रश और एंग्री बर्ड्स गेम काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। ये गेम बच्‍चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं लेकिन क्‍या आपको पता है कि इन गेम से पहले क्‍लासिक कम्‍प्‍यूटर गेम सॉलिटेयर और माइनस्‍वीपर काफी छाए थे। माइक्रोसॉफ्ट के इन गेम के बनाने का मसकद कभी लोगों को माउस चलाना सिखाना था।

एक बार फिर से तेजी
आज कंप्यूटर गेम कैंडी क्रश और एंग्री बर्ड्स काफी खेले जाते हैं। ये गेम काफी पॉपुलर हो चुके हैं, लेकिन कम्यूटर गेम की दुनिया में इससे पहले सॉलिटेयर और माइनस्वीपर भी लोगों के बीच पसंद किए जाते थे। लोग इनको बोर होने पर खेलते थे। हालांकि आज के दौर में लोग सॉलिटेयर और माइनस्वीपर के गेम से काफी दूर हो चुके हैं। जिससे माइक्रोसॉफ्ट इस दिशा में एक बार फिर से तेजी लाने जा रहा है। इसे एक बार फिर से लोगों के बीच पॉपुलर करने की कोशिश में हैं। इसे उसने अपने एकदम नए विंडोज 10 में रखा है। जिससे अब फ्रीसेल सहित यह सभी गेम्स अपने असली मकसद के लिए लोगों के बीच पॉपुलर होंगे, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट का क्लासिक कम्प्यूटर गेम सॉलिटेयर और माइनस्वीपर के गेम से खेल खेल में लोगों को माउस चलाना सिखाना मुख्य मकसद था।
फ्लूएंसी बढ़ाने के लिए
इन गेम्स से यूजर की माउस के लेफ्ट तथा राइट बटन क्लिक करने की प्रैक्टिस तथा स्क्रीन पर पॉइंटर ट्रैक करने की अच्छी प्रैक्टिस होती है।जिसको लेकर हाल ही में जारी हुई मेंटल फ्लॉस की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है। मेंटल फ्लॉस की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के क्लासिक कम्प्यूटर गेम सॉलिटेयर और माइनस्वीपर को माउस फ्लूएंसी बढ़ाने के लिए बनाया गया था। सबसे खास बात तो यह है कि हकीकत में सॉलिटेयर गेम 1700 ईसवी से खेला जा रहा है, लेकिन 1990 में यह डिजिटल की दुनिया में शुरू किया गया। इस दौरान शुरू हुए विंडोज 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसका पहला डिजिटल वर्जन लॉन्च हुआ था। यह गेम इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ कि एकदम नए विंडोज 10 में भी इसे रखा गया है। इसी तरह माइनस्वीपर गेम भी 1960 में शुरू हुआ था, लेकिन इसे भी 1991 में विंडोज 3.1 के साथ लॉन्च किया गया था।

Hindi News from Bizarre News Desk

Courtesy by Mail Online

Posted By: Shweta Mishra