देश में इस समय करेंसी को लेकर मारामारी है। बैंकों में लंबी-लंबी लाइनें हैं तो एटीएम में कैश की किल्‍लत है। अब ऐसे में कोई इमरजेंसी आ जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश में कई जगह माइक्रो एटीएम लगे हैं जहां से आप आसानी से ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं।

बैंकों में लाइन से छुटकारा
देश में 500 व 1000 रुपये के नोट बंद होने से चारों तरफ हाहाकर मच गया है। लोगों के पास कैश की कमी पड़ गई है। ऐसे में बैंकों व एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी हैं। वित्त सचिव शक्ितकांत दास का कहना है कि, नोटबंदी के बाद देश में कैश को लेकर आम जनता को थोड़ी बहुत परेशानी आ रही है। लेकिन इससे निपटने के लिए आप माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरे देश में कई जगह माइक्रो एटीएम लगे हैं। ऐसे में अगर आप बैंकों के बाहर लंबी लाइन में न खड़े होकर इन माइक्रो एटीएम का उपयोग कर सकते हैं।

कैसे काम करता है माइक्रो एटीएम
माइक्रो एटीएम एक तरह की डिवाइस है। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ित अपने बैंक एकाउंट में पैसा जमा या निकाल सकता है। माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करते समय आपको अपनी पहचान बतानी होगी। यानी कि यह एटीएम बॉयोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन के जरिए यूजर की पहचान करता है। यानी कि आप अपने आधार कार्ड की मदद से इस एटीएम में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें डेबिट या रुपये कार्ड की भी सुविधा है। आप अगर बैंक एकाउंट एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर भी डालना होगा। माइक्रो एटीएम की मदद से आप पैसा जमा या निकाल सकते हैं। इसके अलावा फंड ट्रांसफर, बैलेंस की जांच भी आसानी से हो जाती है। 
यह भी पढ़ें : ऐसे पहचानें 500 और 2000 का नया नोट असली है या नकली

कहां लगे हैं यह माइक्रो एटीएम

यह माइक्रो एटीएम शहरी क्षेत्रों से दूर गांव व कस्बों के लिए बनाए गए थे। यहां पर नॉर्मल एटीएम की पहुंच नहीं थी। ऐसे में ज्यादातर बैकों ने दूर-दराज इलाकों में रहने वाले नागरिकों को माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की है। बैंक के कॉरेसपॉंडेंट के पास भी माइक्रो एटीएम की सुविधा मिलती है। वहीं रिटेल स्टोर व बड़ी-बड़ी दुकानों में भी आप कैश न देकर माइक्रो एटीएम से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari