लीजिए जी रेलवे भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में भी सेंधमारी हो गई है। छह कथित सॉल्वरों को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी 18 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा करा रहा है। आरआरबी का दावा था कि ऑनलाइन परीक्षा से शुचिता कायम रहेगी लेकिन सॉल्वर इसे भी धता बताने में कामयाब रहे हैं।

ऐसी है जानकारी
जानकारों का ऐसा दावा है कि छह अप्रैल को सिविल लाइंस स्थित एक परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया। आरआरबी उस पर कार्रवाई नहीं कर सका। सात अप्रैल को तेलियरगंज में भी एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया था। आगरा में भी ऐसा मामला प्रकाश में आया।
एडीजी से मांगा सहयोग
कहा ये भी जा रहा है कि उक्त प्रकरण सामने आने के बाद आरआरबी (इलाहाबाद) के चेयरमैन एनपी सिन्हा ने एडीजी से बात की और नकल कराने वालों को पकड़ने में सहयोग मांगा। एडीजी ने एसटीएफ को निगरानी में लगा दिया। शुक्रवार को एसटीएफ ने मुट्ठीगंज स्थित एक घर में छापा मारा। यहां से ऑनलाइन पेपर सॉल्व कराया जा रहा था। मौके से करीब छह लोगों को पकड़ा गया और कुछ नकदी भी बरामद की गई। आरआरबी से सेकंड बैच का पेपर भी मंगवाया गया है।
ऐसे होती है नकल
एसटीएफ की मानें तो अभ्यर्थी अंडर वियर में मोबाइल ले जाते हैं। मोबाइल से निकला तार बनियान के अंदर से कंधे तक रहता है। अभ्यर्थी के कान में वायरलेस इयरफोन होता है, इसके जरिए वह धीरे-धीरे बोलकर सवाल बताता है। फोन के जरिए ही सॉल्वर उसे सही उत्तर बता देते हैं।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma