- रिजर्व पुलिस लाइन में पीएसी कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल एग्जाम देने आया था डमी कैंडीडेट

KANPUR:रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही पीएसी कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल एग्जामिनेशन और डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन के दौरान एक डमी कैंडीडेट को पकड़ा गया.एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में 28 नवंबर से पीएसी में कांस्टेबल भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट के वैरीफिकेशन और फिजिकल एग्जामिनेशन हो रहा है। फ्राईडे को 11 बजे के करीब दीपक कुमार नाम का कैंडीडेट बायोमैट्रिक ऑपरेटर अनिल कुमार के पास आया.उसने बायोमेट्रिक मशीन में अपना अंगूठा लगाया तो वह रिटेन एग्जाम में लगाए गए अंगूठे के निशान से मैच नहीं कर सका.उसके अगूंठे को ध्यान से देखा गया तो उस पर एक पन्नी जैसी चीज लगी थी। जिस पर उसे पकड़ कर पूछताछ की जाने लगी। पूछताछ में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पता चला कि वह डमी कैंडीडेट है। रिटेन एग्जाम किसी और ने दिया था और फिजकल देने के लिए उसे भेजा गया था। दीपक कुमार के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Posted By: Inextlive