भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में बाहर हो गए हैं. इसी के साथ ही टूर्नामेंट में सिंग्लस मुकाबलों में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई है.


पहले दौर में हो रहे फेलभारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में पहले दौर में ही बाहर हो गए हैं. सोमदेव को कजाखिस्तान के एलेक्जेंडर नेदोवयेसोव के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद 7-5, 3-6, 7, 6-7, 3-6 से हार झेलनी पड़ी. साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी सोमदेव पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सके थे.भूपति और सानिया पर टिकी उम्मींदहालांकि इस साल फरवरी में दिल्ली ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट में सोमदेव ने नेदोवसेयोव को हराकर खिताब जीता था. दिल्ली ओपन के बाद से सोमदेव सिर्फ दो ही मैच जीत सके हैं. सोमदेव की हार के साथ ही सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है, लेकिन डबल्स में महेश भूपति, रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा से उम्मीदें बरकरार हैं.

Posted By: Subhesh Sharma