लंबे समय तक विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके अलावा फिल्म का प्रदर्शन भी बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा देखा रहा है। इस फिल्म के हरेक सीन को बारीकी से फिल्माया गया है। लेकिन भव्यता और क्रिएटिविटी के बावजूद फिल्म में कुछ बुनियादी गलतियां देखी गई हैं। यह गलतियां मामूली और साधारण हैं लेकिन आसानी से देखी जा सकती हैं। आज हम आपको इस फिल्म में किये गए छह गलतियों के बारे में बतायेंगे।


दुपट्टा गिर जाता हैफिल्म के एक सीना में देखा जाता है कि रानी का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण अपने हाथ में पूजा की थाली लेकर आती है और जैसे ही राजा का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर के पास पहुंचती है तो राजा उनका एक हाथ पकड़ लेते हैं। इसी दौरान रानी के कंधे से दुपट्टा गिर जाता है। लेकिन अगले ही सीन में देखा जाता है कि ये दुपट्टा फिर से उनके कंधे पर होता है, जबकि रानी के एक हाथ में थाली होती है और दूसरा हाथ राजा ने पकड़ रखा होता है।नकली फूल सूंघता खिलजी


इस फिल्म के एक सीन में देखा जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी कुर्सी पर बैठा होता है और उसके हाथ में कमल का फूल होता है, जिसे वो लगातार सूंघता है। लेकिन ध्यान से देखने पर यह साफ़ पता चलता है कि ये कमल का फूल नकली है। मीट खाता खिलजी इस फिल्म के एक सीन में देखा गया है कि खिलजी कच्चा मांस खाता है। लेकिन अगर ध्यान से देखा जाये तो वे मांस खाता जरूर है पर मांस का साइज खाने के बाद भी उतना ही रहता है।

Posted By: Mukul Kumar