ष्ट॥न्यक्त्रन्ष्ठ॥न्क्त्रक्कक्त्र : दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा और दीपावली की भीड़ को देखकर इतनी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई कि अब इन ट्रेनों के लिए यात्री नहीं मिल पा रहा है। इसी के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर-दुर्ग, संतरागाछी-गोंदिया एवं संतरागाछी-पुरी पूजा स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हालांकि रेलवे द्वारा चलाई गई एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों के चलते नियमित चलने वाली ट्रेनों में वे¨टग कम हुई है। ज्ञानेश्वरी, मुंबई मेल, आजाद ¨हद, गीतांजलि जैसी ट्रेनों में दीपावली से लेकर एक सप्ताह के बाद तक सिर्फ 25 से 35 वे¨टग आ रही है, जो कंफर्म हो सकती है। जबकि इन्हीं ट्रेनों में पिछले सीजन में 100 से अधिक वे¨टग होती थी। स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच भी लगाए हैं।

ये पूजा स्पेशल ट्रेनें हुई रद्द

-ट्रेन नंबर 08119 व 08120 टाटा दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को टाटानगर स्टेशन से रवाना होने वाली थी। दुर्ग स्टेशन से यह ट्रेन 19 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को खुलने वाली थी।

-ट्रेन नंबर 08043 व 08044 संतरागाछी गोंदिया पूजा स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी स्टेशन से रवाना होने वाली थी। गोंदिया स्टेशन से यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रवाना होने वाली थी।

-ट्रेन नंबर 02809 व 02810 संतरागाछी पुरी पूजा स्पेशल ट्रेन संतरागाछी स्टेशन से 3 नवंबर को एवं पुरी स्टेशन से 4 नवंबर को खुलने वाली थी।

25 अक्टूबर से 6 नवंबर तक वे¨टग की स्थिति

-मुंबई हावड़ा मेल के स्लीपर कोच में 25 से 30.

-ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 30 से 35.

-गीताजंलि एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 30 से 35.

-आजाद ¨हद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 40 से 55.

-उत्कल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 65 से 80.

Posted By: Inextlive