-मानगो, उलीडीह, आजादनगर और एमजीएम थाना क्षेत्रों में सुबह 8 से 10 बजे तक रहेगी ढील

-बाकि शहर में सुबह 10 से शाम छह बजे तक कफ्र्यू में ढील

-शहर में बड़े वाहनों की रहेगी नो इंट्री

JAMSHEDPUR : शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने कफ्र्यू में ढील देने का निर्देश दिया है। मानगो, उलीडीह, आजादनगर और एमजीएम थाना क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से सुबह क्0 बजे तक के लिए छूट दी गई है। बाकि शहर के विभिन्न एरियाज में सुबह क्0 बजे से शाम छह बजे तक के लिए कफ्र्यू में ढील दी गई है। डीसी ने बताया कि तनावग्रस्त इलाके मानगो, उलीडीह, आजादनगर और एमजीएम थाना क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी एरियाज में छूट के दौरान शराब दुकानें भी खुली रहेंगी। शहर में कफ्र्यू में ढील के दौरान जुबिली पार्क भी खुला रहेगा। इसके साथ ही शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री जारी रहेगी। कफ्र्यू ढील के दौरान भी शहर में बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

--------------

टाटा मोटर्स आज बंद

टाटा स्टील व टाटा मोटर्स सहित इसकी सहायक कंपनियों में भी कफ्र्यू का असर दिखा। हेवी व्हीकल्स के नहीं चलने के कारण टाटा स्टील में डिस्पैचिंग ठप हो गया। वहीं गेट पास जारी होने के बावजूद मानगो से आने वाले स्टाफ्स की अटेंडेंस कम रही। प्लांट में उत्पादन भी सामान्य रहा। आदित्यपुर से कच्चा माल नहीं पहुंचने व कर्मचारियों की अटेंडेंस कम रहने से उत्पादन काफी प्रभावित हुआ। जिसे देखते हुए टाटा मोटर्स, टीएमएल ड्राईव लाइन व टाटा कमिंस को प्रबंधन ने गुरुवार को बंद रखने की अधिसूचना जारी की है। इसके बदले रविवार को कर्मचारियों को ड्यूटी करने को कहा गया है। बता दें कि कफ्र्यू के कारण बुधवार को टाटा मोटर्स की बसें नहीं चली।

Posted By: Inextlive