ओलंपिक्‍स अपने हाई लेवल इंटरनेशनल र्स्‍पोटस कंपटीशन के लिए ही लोगों को अट्रैक्‍ट नहीं करते बल्‍कि इसके अलावा भी कई इंटस्‍टिंग एक्‍टविटीज हैं जो लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचती हैं. फिर वो चाहे रॉयल फेमिली के डैशिंग प्रिंस की प्रेजेंस का एक्‍साइटमेंट हो या आठ साल बाद गोल्‍ड मैडल छिनने का शॉक या फिर हो रोमांस का तड़का.

प्रिंस हैरी ने बीच वॉलीबॉल इंज्वॉय किया

ग्लैमरस र्स्पोटस बीच वॉलीबॉल के मुकाबले में जब किसी रॉयल प्रेजेंस की जरूरत पड़ी तो प्रिंस हैरी ने इस कमी को पूरा किया। हैरी ने हार्स गार्ड परेड के फील्ड पर ब्रांज मैडल के लिए खेले गए मैच का लुत्फ उठाया। ब्रिटिश टीम की पोलो टी-शर्ट पहने हैरी दो गोल्ड मैडल जीतने वाली साइकिलिस्ट लॉरा ट्रॉट और जैसन केनी के बगल में बैठे। इस मैच में ब्राजील की लॉरिसा फ्रांका और जूलियाना सिल्वा ने चीन की शू चेन और झांग शी को 2-1 से हराया। झांग शी ने बाद में कहा, ‘अगर मुझे पता होता कि हैरी भी यहां मौजूद हैं तो हम ये मैच जीत जाते.’ ब्राजील की खिलाड़ी का उत्साह तो चरम पर था। जूलियाना ने कहा, वह बहुत अच्छे हैं और हमारे लिए लकी भी हैं। मुझे उनको किस करना चाहिए था.’

हैमिल्टन से छिन गया गोल्ड मैडल
इंटरनेशनल ओलंपिक फेडरेशन ने अमेरिकी साइकिलिस्ट टेलर हैमिल्टन से 2004 के एथेंस ओलंपिक में जीता गया गोल्डा मैडल वापस ले लिया है। हैमिल्टन ने एक्सेप्ट किया है कि वह डोपिंग में लिप्त थे। हैमिल्टन पिछले काफी दिनों से इन चार्जेज को कंडम कर रहे थे लेकिन पिछले साल एक टीवी चैनल पर टेलिकास्ट प्रोग्राम में उन्होंने बैनड मैडिसिन्स को यूज करने की बात एक्सेप्ट की। अब गोल्ड मैडल हैमिल्टन के साथी खिलाड़ी रहे एकीमोव को दिया जाएगा। एकीमोव अब रिटायर हो चुके हैं। साथ ही ब्रांज जीतने वाले अमेरिकी प्लेयर बोबी जुलिच को सिल्वर और फोर्थ प्लेस वाले ऑस्टे्रलियाई माइकल रोजर्स को ब्रांज मैडल दिया जाएगा।
पैरालंपिक टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री
इस मंथ के एंड में होने जा रहे पैरालंपिक गेम्सक के टिकटों की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ रही है। आग्रेनाइजर्स का कहना है कि उन्होंने अब तक बीस लाख से ज्यादा टिकट बेचकर बीजिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इंटरनेशनल पैरालंपिक समिति के चीफ फिलीप क्रावेन का कहना है कि लंदन ओलंपिक की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी ने भी टिकटों की बिक्री की दर बढ़ाई है। इन खेलों में 4200 खिलाड़ी भाग लेंगे जबकि बीजिंग में यह आंकड़ा 3951 था। इस बार पैरालंपिक में 16 देश ऐसे हैं जो इन खेलों में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।

वेलोड्रोम में रोमांस की रेस
लंदन ओलंपिक में खेल के अलावा भी कुछ खास हो रहा है। मैडल्स के अलावा भी कुछ टाइटल जीते जा रहे हैं या समझो दिए जा रहे है। गोल्ड मैडल जीतने वाली साइकिलिस्ट लॉरा ट्रॉट और जैसन केनी को ब्रिटिश साइकिलिंग का नया लव कपल कहा जा रहा है। ब्रिटेन के न्यूज पेपर्स में पब्लिश इस कपल के किसिंग सीन लोगों को खूब पसंद आए। यहां के तमाम न्यूज पेपर में आकर्षक टाइटल्स के साथ दोनों की पिक्चर्स छाई रहीं। यही नहीं ट्रॉट ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘हां, मैं और जैसन डेटिंग कर रहे हैं लेकिन अभी गेम्स के बीच इस बारे में मैं ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहती.’ ट्रॉट और जैसन ने डबल्स गेम में गोल्ड मैडल जीता है।

Posted By: Inextlive