- हथगाम कस्बा व आसपास के गावों में लगे 40 साल पुराने विद्युत तार

- हथगाम, सुल्तानपुर घोष व पलिया विद्युत उपकेन्द्रों में लगे ट्रांसफार्मर हुए ओवरलोड

FATEHPUR : पुराने तार व जर्जर मशीनों के भरोसे हो रही विद्युत आपूर्ति दुर्घटना का कारण बन रही है। आए दिन विद्युत तारों के टूटने से चपेट में आकर लोग असामयिक मौत के मुंह में जा रहे हैं। कागजी खेल में माहिर विभागीय अधिकारी सब जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं। हंगामा, धरना-प्रदर्शन का भी अधिकारियों के ऊपर कोई प्रभाव नही हुआ है।

हथगाम पावर हाउस में बीते दो साल से इनक¨मग व आउटगोइंग मशीनें खराब पड़ी हुई हैं। पावर हाउस में लगे 8, क्0 एमवीए क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर एक साथ चारों फीडर चलाने में असमर्थ हैं। कस्बा व आसपास के लोगों ने व्यवस्था सुधारने के लिए पावर हाउस में हंगामा करने के साथ ही सड़क जाम की। नतीजा ढाक के तीन पात निकला। राजेश कुमार, अंबुज मोदनवाल, रामजी यादव, बबलू सिंह, रतीभान आदि लोगों का कहना था कस्बे के अंदर महज क्0 फिट ऊपर से विद्युत लाइनें गुजरी हैं। बस, ट्रक व सामान लादकर निकलते वाहनों से अक्सर तारें टूटकर जमीन में गिर जाती हैं। बीते शुक्रवार दोपहर बाजार में गुजर रहा एक कंटेनर तार में उलझ गया। जिसमें हादसा होते-होते बचा। पलिया पावर हाउस में किसानों ने कई बार हंगामा करते हुए भ् एमवीए विद्युत क्षमता ट्रांसफार्मर के बदले क्0 एमवीए ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की। क्षमता वृद्धि को लेकर अधिकारियों ने कई बार आश्वासन दिया। सुल्तानपुर घोष पावर हाउस में जर्जर तार, पुरानी मशीनें व झूलते तार आपूर्ति में खलल डाल रहे हैं। मवेशी, किसान व सड़क से निकलते वाहन विद्युत तारों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। अधिकारी बचाव में हमेशा कोरी बयानबाजी देकर बच निकलते हैं। जबकि लोगों को हर समय समस्या का सामना करना पड़ता है। उपभोक्ता अधिकारियों की लचर कार्य प्रणाली से खासे आक्रोशित हैं। कब इनका गुस्सा फूटकर सड़क पर आ जाए कोई भरोसा नही है।

क्या कहते जिम्मेदार

- पुरानी तार, मशीनें व ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के च्लए उच्चाधिकारियों को लिखा-पढ़ी की जाती है। उनके द्वारा पहले भी कई इस्टीमेट बनाकर भेजे गए हैं। कुछ सामान बीच में आया था। उसे जरूरत के मुताबिक लगवाया जा चुका है। जैसे ही अन्य जगहों के लिए सामान आता है। लगवाकर आपूर्ति दुरूस्त कराई जाएगी।

- आरबी मौर्या, एसडीओ विद्युत

Posted By: Inextlive