बहुत कम लोग अपनी जिंदगी से जुड़े भयानक सच को सामने ला पाते हैं और सोमी अली एक हैं जिन्होंने माना की जब वो पांच साल की थीं तब उनका यौन शोषण हुआ था. इसीलिए वो प्रीति जिंटा की बेहद इज्जत करती हें जिन्होंने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी.

सोमी अली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे सिर्फ पांच साल की थी, तब उनका यौन शोषण हुआ था. उनके घर के ही एक नौकर उनके साथ ऐसा किया था.  सोमी अली अब फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं और फ्लोरिडा में 'नो मोर टियर्स' नाम की संस्था चलाती हैं, जो कमजोर और ऐसे ही अत्याचारों की शिकार महिलाओं की सहायता करती है. सोमी की संस्था को बने हुए 27 मार्च को आठ साल हो गए.
हिंदुस्तान में सोमी की पहचान सलमान खान गर्लफ्रेंड के रूप में बनी थी. नब्बे के दशक में यह हॉट पाकिस्तानी एक्ट्रेस मुंबई आ आई थी. 16 साल की उम्र में 'मैने प्यार किया' देखने के बाद उसी रात से उन्हें सलमान खान से प्यार हो गया और वे उनसे शादी का फैसला लेकर फ्लोरिडा से मुंबई आ गई. उनकी मां पहले उनके इस फैसले से खुश नहीं थीं लेकिन बाद में वो कन्विंस हो गयीं. अपने से 10 साल बड़े सलमान से सोमी का रोमांस पूरे आठ साल तक चला. बाद में साल 2000 में दोनों अलग हो गए और सोमी इसके बाद फ्लोरिडा लौट गईं. लेकिन वो आज भी सलमान की परवाह करती हैं और उनकी इज्जत करती हैं. वो सलमान के उनके ऊपर हिंसा करने के आरोपों को सख्ती से खारिज करती हैं.

सोमी ने साल 2006 में 'नो मोर टियर्स' की शुरूआत की जो घरेलू हिंसा और उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की सहायता करती है. सोमी ने अपने इंटरव्यू  में बताया कि वे  पाकिस्तान में बचपन में ऐसे माहौल में बड़ी हुई जहां घरेलू हिंसा सामान्य बात है. आए दिन वहां महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती रहती है. जब भी वे अपनी मम्मी से उनकी चोट के बारे में पूछती, तो वह कहती कि सीढ़ियों से गिर गई थीं. सोमी कहती हैं कि आमतौर पर हर देश में महिलाएं घरेलू हिंसा पर इसी तरह पर्दा डाल देती हैं. यही वजह थी कि उन्हों ने 'नो मोर टियर्स' के बारे में सोचा.
इसी बारे में आगे बात करते हुए सोमी ने खुलासा किया कि उनकी मां ही नहीं वे भी बचपन में यौन उत्पीड़न के दर्द से गुजर चुकी हैं. उन्होंने बताया जब वे सिर्फ पांच साल की थी, तो उनका यौन उत्पीड़न हुआ था. इस दर्द को वे कभी भुला नहीं पाई. इसलिए जब कभी उन्हें स्कूल या यूनिवर्सिटी में बुलाया जाता तो वे अपनी जिंदगी के इस डार्क साइड को जरूर बच्चों के साथ शेयर करती हैं. ताकि अगर उनके साथ कुछ ऐसा हो, तो वे भी दूसरों को बता सकें. उन्हें ये बातें बताते हुए झिझक महसूस न हो.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth