अजय देवगन रुकने के मूड में नहीं है. अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार की रिलीज़ से पहले उन्होंने बॉलीवुड में 'एकाधिकार' के खिलाफ जो 'लड़ाई' छेड़ी थी उसे वो आगे भी जारी रखेंगे.

मुंबई में अपनी फिल्म की कामयाबी के बाद मीडिया से बात करते हुए अजय देवगन कहते हैं, "मेरी फिल्म भले ही रिलीज़ हो गई है, लेकिन मेरी जंग अभी खत्म नहीं हुई है. मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से ना होकर पूरे सिस्टम से है. एकाधिकार को खत्म होना ही चाहिए."

गौरतलब है कि 'सन ऑफ सरदार' और यशराज बैनर की 'जब तक है जान' इस साल दीवाली के दिन ही रिलीज़ हुईं थीं तब अजय देवगन ने आरोप लगाया था कि यशराज बैनर ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर देश भर के ज़्यादातर थिएटर्स पर कब्ज़ा कर लिया है और उनकी फिल्म के लिए थिएटर्स ही नहीं बचे.

अजय देवगन दावा करते हैं कि इसके बावजूद 'सन ऑफ सरदार' ने कमाल का कारोबार किया और 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा चुकी है.

सलमान से तुलना बेमानी

इससे पहले अजय देवगन की गोलमाल 3, सिंघम और बोल बच्चन भी कमाल की हिट साबित हो चुकी हैं.

तो क्या वो बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान को टक्कर देने की स्थिति में पहुंच गए हैं. ये पूछने पर अजय बोले, "बहुत अच्छा लगता है जब मेरी फिल्में चलती हैं. ये मेरी चौथी फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई की, लेकिन सलमान से तुलना बेमानी है. वो ग़ज़ब के सुपरस्टार हैं और बहुत आगे जा चुके हैं."

अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे 1991 में रिलीज़ हुई थी.

वो मानते हैं कि तब से लेकर अब तक फिल्म उद्योग में ज़बरदस्त बदलाव आ गए हैं. कुछ अच्छे बदलाव हुए हैं तो कुछ बुरे. वो उन दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि उस वक्त दूरदर्शन के अलावा कोई मीडिया नहीं हुआ करता था. इंटरव्यू के लिए जैसे पत्रकार आज एक स्टार को घेरे रहते हैं तब ऐसा कुछ भी नहीं होता था.

अजय देवगन अपने पसंदीदा किरदारों में प्रकाश झा की गंगाजल और रोहित शेट्टी की सिंघम में निभाए गए अपने रोल को रखते हैं.

Posted By: Bbc Hindi