RANCHI: जीईएल चर्च के पूर्व प्रमुख पादरी मार्टिन टेटे की फ्भ् वर्षीया बहू संध्या गुडि़या ने लोअर बाजार थाना एरिया के जीईएल चर्च परिसर स्थित आवास पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह की बताई जाती है। बुधवार को संध्या गुडि़या का पोस्टमार्टम किया गया, फिर उन्हें जीईएल चर्च कब्रिस्तान में बैरियल दे दिया गया।

गठिया रोग से थी पीडि़त

संध्या गुडि़या बहू बाजार स्थित संत पॉल्स कॉलेज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। वह कुछ सालों से गठिया रोग की शिकार हो गई थी। इस संबंध में वेल्लोर से लेकर कटक तक इलाज करवाया था। दो दिन पूर्व ही संध्या कटक से अपना इलाज करा कर वापस लौटी थी। मंगलवार की सुबह बच्चों को स्कूल भेजने के बाद उसने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी।

बॉक्स।

क्990 में हुई थी मार्टिन टेटे की हत्या

गौरतलब हो कि वर्ष क्990 में पादरी मार्टिन टेटे की हत्या हुई थी। हत्या के बाद शव को कब्र में दफना दिया गया था। नौ जुलाई क्990 को तत्कालीन मजिस्ट्रेट बिनोद शंकर लाल की मौजूदगी में कब्र से मार्टिन टेटे के शव को निकाला गया था और पोस्टमार्टम के लिए आरएमसीएच(वर्तमान में रिम्स) भेजा गया था।

Posted By: Inextlive