बॉलीवुड एक्‍ट्रेस को बिंदास एक्‍टिंग करते तो आपने देखा ही होगा लेकिन क्‍या कभी उनके पेमेंट को लेकर उनकी राय आपने जानी है। इस बारे में सोनम का कहना है कि असमान मेहनताने की शिकायत करने के बजाए महिलाओं को सबसे अहम कदम ये उठाना चाहए कि उनको ऐसे लोगों के साथ काम करना बंद कर देना चाहिए। ऐसे लोगों के साथ जो उन्‍हें उनकी मेहनत के एवज में कम मेहनताना देते हैं।

ऐसी है जानकारी
17वें जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव में 'मूवी मेला' के दौरान सोनम ने ऐसा कहा। उन्होंने कहा कि वे असमान भुगतान के बारे में शिकायत करती हैं और इसे बखूबी समझती हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप वाकई किसी चीज के लायक हैं तो उसके लिए आपको लड़ना होगा। ऐसे में लड़ने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है उस काम को न करना। कुल मिलाकर उनका कहना था कि उन लोगों के लिए काम बिल्कुल मत कीजिए, जो आपको आपकी मेहनत के अनुसार पर्याप्त भुगतान नहीं करते हैं।
ऐसा बोलीं दीपिका
इसी समारोह के अन्य सत्र में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा कि उनको किए जाने वाले भुगतान से वह नाखुश बिल्कुल भी नहीं हैं। वहीं उनका मानना ये है कि जब आज की पीढ़ी के सितारों की बात आती है तो उसमें कम से कम कुछ तो समानता होनी चाहिए।
नारीवादी हैं सोनम
वहीं एक बार फिर सोनम ने कहा कि वह पूरी तरह से नारीवादी हैं। परिणीति चोपड़ा, कैटरीना कैफ सरीखी अन्य एक्ट्रेसेस की उनकी टिप्पणी को लेकर आलोचाना की जाती है। उनका कहना होता है कि वह नारीवादी नहीं हैं, लेकिन समानता में हर तरह से यकीन रखती हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma