सोनम कपूर आहूजा मानती हैं कि मी टू मूवमेंट आंखें खोलने और हैरान करने वाला रहा लेकिन ये लोगों को मोटिवेट करेगा कि वो इसके खिलाफ लड़ पाएं और लंबे वक्त से जो लोग अपने हक के लिए लड़ रहे हैं उन्हें ये मूवमेंट उनका हक दिलाएगा...


features@inext.co.in  KANPUR: मी टू मूवमेंट के बारे में स्ट्रॉन्गली बात करते हुए सोनम ने कहा, 'मैं खुशनसीब हूं कि मैं उन लोगों के साथ नहीं बड़ी हुई जो डिनर टेबल पर सेक्सिस्ट कमेंट्स करते हैं या फिर जहां औरतों को चुप रहकर और आंखें नीचे रखकर रहने के लिए कहा जाता है । यही वजह है कि आज मेरा अपना एक ओपीनियन रहता है और मैं अपनी बात कह पाती हूं ।'वश्वास करें लोगों की कहानियों पर
सोनम रिक्वेस्ट के साथ कहती हैं कि दुनिया को उन लोगों की बातों पर विश्वास करना चाहिए जो अपनी मीटू स्टोरीज शेयर कर रही हैं । उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति तब तक निर्दोष होता है, जब तक उस पर लगे आरोप प्रूव नहीं हो जाते । लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि जो लड़की अपनी आपबीती बता रही है, वो सही नहीं । दोष प्रूव होने तक व्यक्ति निर्दोष की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए लेकिन हमें याद रखना होगा कि महिलाएं बहुत बड़ा रिस्क लेते हुए और ट्रॉमा के साथ अपनी स्टोरीज शेयर कर रही हैं । इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम कम से कम उन पर भरोसा करके उन्हें सपोर्ट करें ।'


बेटी और बेटों के बीच भी न हो फर्कसोनम ने सोसाइटी के उन लोगों को भी लताड़ा जो बेटों और बेटियों के बीच फर्क करते हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मेंटल रीबूट के लिए जाना चाहिए ताकि उनका ये माइंडसेट बदल सके । वह कहती हैं, 'मांओं को अपने बेटों को इस तरह से ट्रीट करना बंद कर देना चाहिए कि वो भगवान का सबसे अनमोल तोहफा हैं । हमारे देश में कई पॉवरफुल महिलाएं हैं लेकिन हमारी सोच अभी भी वहीं पर अटकी है कि महिलाओं को मंदिर में एंटर करना चाहिए या नहीं ।' न हों सेक्सिस्ट जोक्ससोनम ने ये भी कहा कि लोगों को सेक्सिस्ट जोक्स से बचना चाहिए क्योंकि इस तरह की चीजें माहौल खराब करने का ही काम करती हैं । इसके अलावा किसी व्यक्ति पर किसी तरह का लेबल नहीं लगना चाहिए कि वो ऐसा है या वैसा है । महिलाओं को ऐसा माहौल मिलना चाहिïए कि वहï बिना डर के अपनी बात कह सकें । #MeToo राखी ने तनुश्री पर लगाए खुद से दुष्कर्म करने के आरोप, तो तनुश्री ने ऐसे किया बचाव

'हाउसफुल 4' के सेट पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज, फिल्म से जुडे़ दो बड़े नाम रहे हैं मीटू आरोपी

Posted By: Vandana Sharma