कर्नाटक के एक स्कूल में हिजाब पहनने को लेकर शुरु हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बाॅलीवुड भी इसमें कूद गया है। कंगना शबाना के बाद अब सोनम कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनम ने हिजाब की तुलना पगड़ी से की।

बेंगलुरु (एएनआई)। कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं, इस पर काफी विवाद हो रहा। ऐसे में सोनम ने हिजाब की तुलना सरदारों की पगड़ी से की और पूछा जब पगड़ी पर बैन नहीं तो हिजाब पर क्यों।

पगड़ी पहनना च्वाॅइस है, तो हिजाब क्यों नहीं
इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम ने पगड़ी में एक पुरुष और हिजाब में एक महिला की एक तस्वीर शेयर की और यह सवाल किया है कि पगड़ी पहनना हमारी च्चाॅइस हो सकती है तो हिजाब क्यों नहीं। सोनम की यह पोस्ट कर्नाटक में कई महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए प्रदर्शनकारियों द्वारा परेशान किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है।

अख्तर ने भी दिया बयान
कर्नाटक सरकार द्वारा 5 फरवरी को सभी स्कूलों और कॉलेजों में एक ड्रेस कोड अनिवार्य करने का आदेश जारी करने के बाद पूरा विवाद शुरू हो गया, जिसमें "समानता, अखंडता और सार्वजनिक कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने वाले" कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। एक दिन पहले, गीतकार जावेद अख्तर ने भी हिजाब पहनने के लिए महिलाओं पर कथित हमलों की निंदा की थी। अख्तर ने ट्वीट किया था, "मैं हिजाब या बुर्का के पक्ष में कभी नहीं रहा। मैं अभी भी उस पर खड़ा हूं लेकिन साथ ही, मुझे गुंडों की इन भीड़ के लिए गहरी अवमानना ​​​​के अलावा कुछ भी नहीं है जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari