करण जौहर के टीवी चैट शो 'कॉफी विद करण' में सोनम कपूर ने जो कहा उसके लिए उन्हें कंगना रानाउत और दीपिका पादुकोण की आलोचना झेलनी पड़ी.

दरअसल सोनम ने कथित तौर पर कंगना की अभिनय क्षमता पर सवाल उठाए थे और  दीपिका की कामयाबी की वजह उनके पीआर स्किल्स को बताया था. इस पर कंगना और दीपिका ने सोनम के प्रति नाराज़गी जताई थी. मुंबई में एक सौंदर्य उत्पाद के प्रमोशन पर पहुंची सोनम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो भविष्य में अब अपनी साथी अभिनेत्रियों पर कुछ कहेंगी ही नहीं.
सोनम ने कहा, "मैंने ये पाया है कि बहुत से लोग मेरे बारे में बहुत कुछ कहते हैं. पर मैंने कभी उनकी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. मैंने लोगों से भी इसी तरह के व्यवहार की उम्मीद की."
मस्ती मज़ाक़ वाला शो
उन्होंने कहा, "शायद लोगों को मेरे बारे में बात करना ज़्यादा अच्छा लगता है. एक छोटी सी बात को काफ़ी बढ़ा दिया गया. ये शो मस्ती-मज़ाक़ वाला है, और मैंने भी वही कोशिश की जो शायद कामयाब नहीं हुई." सोनम 'कॉफी विद करण' के इस सीज़न में अपने पिता अनिल कपूर के साथ आई थीं.
शो पर सोनम ने अपनी पूर्व मित्र दीपिका पादुकोण के स्टाइलिंग पर सवाल उठाए थे और कहा था कि वो अच्छी से बुरी लड़की में तब्दील हो चुकी हैं. इसका जवाब दीपिका ने ये कहते हुए दिया था कि इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बाद उन्हें अपना स्टाइलिंग का तरीक़ा पता चल चुका है और वो वही पहनती हैं जिसमें वो सहज महसूस करती हैं ना कि आंखें बंद करके ट्रेंड फॉलो करती हैं. सोनम को जवाब सिर्फ़ दीपिका ने ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस की 'क्वीन' कंगना रानाउत ने भी दिया.
विवाद
सोनम ने कहा था, "अगर आप अच्छे नहीं लगते हो, साधारण लगते हो तो आपको अच्छा कलाकार मान लिया जाता है. लोगों को ये समझना चाहिए कि सिर्फ़ साधारण दिखना और ज़ोर-ज़ोर से बड़ी-बड़ी

 

बातें करना का मतलब ये नहीं कि आप अच्छे एक्टर हो."


इसके जवाब में कंगना का कहना था, ''मैंने सुना है कि सोनम कपूर ने कहा कि जो लोग अच्छी एक्टिंग करते हैं वो बदसूरत होते हैं. तो उनके हिसाब से मुझे बॉलीवुड की सबसे बदसूरत अभिनेत्री होना चाहिए क्योंकि क्वीन के बाद मेरे अभिनय की ज़बरदस्त तारीफ़ हो रही है. तो अगर सोनम के हिसाब से मैं बदसूरत अभिनेत्री हूं तो मैं ये ख़िताब विनम्रता से स्वीकार करती हूं."
वैसे सोनम कपूर अपने करियर की शुरुआत से ही अपने बयानों की वजह से विवादों में रही हैं. वो बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी की वजह से कम और विवादों की वजह से चर्चा में ज़्यादा रही हैं.

Posted By: Chandramohan Mishra