कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी यूपी में अगले महीने होने वाले विस उपचुनावों के लिये प्रचार नहीं करेंगे. हालांकि पार्टी सूत्रों ने इसे कोई खास तवज्‍जो नहीं देते हुये कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष परंपरागत रूप से उपचुनावों में प्रचार नहीं करती.

13 सितंबर को होंगे चुनाव
आपको बता दें कि विधानसभा की जिन सीटों के लिये 13 सितंबर को उपचुनाव होने हैं, उनमें नोएडा, लखनऊ पूर्व, सहारनपुर नगर, बिजनौर ठाकुरद्वारा, निगहासन, हमीरपुर, रोहनिया, चरखन और सिराथू शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि सोनिया और राहुल भले ही प्रचार न करें, परन्तु कांग्रेस ने अपने अन्य स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

कौन होंगे स्टार प्रचारक

कांग्रेस ने यूपी के उपचुनाव के लिये अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा द्वारा जारी इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, बेनी प्रसाद वर्मा, सलमान खुर्शीद, प्रकाश जायसवाल, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, सचिन पायलट, मोहसिना किदवई, जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह शामिल हैं. इसके अलावा अम्मार रिजवी, संजय सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अविनाश पांडेय, प्रमोद तिवारी, रीता बहुगुणा जोशी, नसीब पठान, रामकृण द्विवेदी, संजय कपूर, राजाराम पाल, राजबब्बर, जुबेर खान, प्रकाश जोशी आदि शामिल हैं. 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari