बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपये टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आईटी विभाग की टीम चार दिनों तक उनके घर पर छानबीन करती रही। जिसके बाद आज पहली बार सोनू ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आयकर विभाग द्वारा अभिनेता सोनू सूद के ऑफिस, संपत्ति और आवास का सर्वे करने के बाद, एक्टर ने सोशल मीडिया पर आज अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनू ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। जिसमें अभिनेता ने कहा कि उन्हें 'कहानी (इस मामले) का अपना पक्ष' बताने की जरूरत नहीं है। सोनू का कहना है उनके फाउंडेशन का एक-एक रुपया जरूरतमंदों तक जाता है या किसी की जान बचाने के लिए। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने ब्रांडों से अपनी एंडोर्समेंट फीस चैरिटी को दान करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने आगे कहा कि वह कुछ दिनों के लिए लोगों की मदद करने में सक्षम नहीं थे क्योंकि वह चार दिन से मेहमानों का स्वागत कर रहे थे, अब वह जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए वापस आ गए। एक्टर ने पोस्ट को हिंदी कोट के साथ कैप्शन देते हुए कहा कि उनके पास हर भारतीय का समर्थन और शुभकामनाएं हैं।

“सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है” 💕 pic.twitter.com/0HRhnpf0sY

— sonu sood (@SonuSood) September 20, 2021

सोनू पर 20 करोड़ रुपये टैक्स चोरी का आरोप
इस बीच, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शनिवार को आरोप लगाया कि सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपये की कर चोरी की है और दावा किया कि आयकर विभाग ने उन पर और लखनऊ स्थित एक इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप पर छापा मारा। जहां उन्हें कुछ सबूत मिले हैं। सीडीबीटी का यह भी कहना है कि सोनू ने विदेशों से चंदा इकठ्ठा किया है और उसके हिसाब में काफी हेरा-फेरी की गई है।

गरीबों के मसीहा कहे जाते हैं सोनू
महामारी के दौरान सोनू सूद के अथक प्रयासों ने उन्हें पिछले एक साल में देश भर का मसीहा बना दिया है। 48 वर्षीय अभिनेता को उनके धर्मार्थ कार्यों, प्रवासियों और चिकित्सा संकटों में मदद करने के लिए सराहा गया। उन्होंने पिछले साल के लॉकडाउन और अप्रैल-मई में फंसे प्रवासियों के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की। दूसरी लहर के चरम पर, वह कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन का आयोजन करने वाले सबसे सक्रिय सेलेब्स में से एक थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेता अगली बार पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज में दिखाई देंगे। सोनू तेलुगु एक्शन-ड्रामा 'आचार्य' का भी हिस्सा हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari