Sony Ericsson ने इंडिया में अपना नया फोन ‘Live with Walkman’ लांच किया है. इस फोन को आप Rs 14549 में खरीद सकते हैं.


‘Live with Walkman’ में 1GHz प्रोसेसर, एंड्रोइड 2.3, 3.2 इंच डिस्प्ले, 5 एम पी रिअर और फ्रंट कैमरा है. नियर फ्यूचर में इसमें एंड्रोइड 4.0 भी अपडेट किया जाने की भी उम्मीद है.512MB RAM के साथ फोन की इंटर्नल मेमोरी 320 MB तक की है जिसे माइक्रो एस डी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ विद A2DP, जी पी एस, एफ एम विद RDS और 3.5mm ऑडियो जैक है. ये फोन दो कलर्स ब्लैक और व्हाइट में 1200 mAh बैटरी के साथ अवेलबल है.चलिए डालते है कि एक नज़र सोनी इरिकसन के ‘Live with Walkman’ के फीचर्स पर• Colours: Black and White• Size: 56.5 x 106 x 14.2 mm• Weight: 115 g• Camera: 5 megapixel camera, with geo-tagging. Also has a Front-facing camera (VGA), and HD video recording (720p)


• Music: Album art, Bluetooth stereo (A2DP), Music tones (MP3/AAC), Stereo speakers, TrackID music recognition, Walkman player, xLOUD• Entertainment: 3D games, Media browser, Radio (FM radio with RDS), Video streaming, Video viewing, YouTube• Memory: Phone memory (user-free): Up to 320MB, Memory card support microSD, up to 32GB

• Battery life: Talk time GSM/GPRS: Up to 14 hrs 15 min, Standby timeअगर आप ने अभी ये फोन खरीदा तो अर्ली बर्ड ऑफर के तहत आपको मिलेंगे बेनेटन हेडफोन्स फ्री और इसी के साथ मिलेंगे एयरसेल के कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स. वो सारे एयरसेल कस्टमर्स जो ये फोन खरीदेंगे वो फ्री में करीब 20 से ज़्यादा फुल लैंथ सांग्स डाउनलोड कर पाएंगे. ये ऑफर एक महीने के लिए वैलिड है. इसके अलावा आप बगैर एक्सट्रा पैसे दिए 2GB तक का कंटेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं.इसके अलावा एयरसेल 3 घंटे के मोबाइल टी वी देखने की भी फैसेलिटी देगा. हर महीने Rs. 295 में एयरसेल 3G यूज़र को मिलेंगे 500 लोकल मिनट्स(एयरसेल से एयरसेल), 1000 एस एम एस(लोकल और नेशनल) और 2050 MB का डाउनलोड.

Posted By: Surabhi Yadav