आज के दौर में पासपोर्ट होना लोगों के पास बेहद जरूरी है। ऐसे में अधिकांश लोग इसे अपने साथ रखने की कोशिश करते हैं लेकिन कई बार वे भूल जाते हैं तो उन्‍हें नुकसान उठाना पड़ जाता है। वहीं अक्‍सर ही ऐसे जरूरी डॉक्‍यूमेंट खोने से भी मुसीबत में आ जाते हैंलेकिन जल्‍द ही लोगों की टेंशन कम हो जाएगी। अब स्मार्टफोन में ही पेपरलेस इलेक्‍ट्रॉनिक पासपोर्ट जोड़े जाएंगे।


बोर्डिंग कार्ड की तरह कामआप एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं और अपना पासपोर्ट भूल गए? परेशान मत हों, क्योंकि ब्रिटिश कंपनी डे ला रू स्मार्टफोन में ही पासपोर्ट जोड़ने जा रही है। इससे लोगों को काफी हद तक आराम मिलेगी। कंपनी नोट और पासपोर्ट छापने का काम करती है। यह पेपरलेस पासपोर्ट तकनीक पर काम कर रही है। पासपोर्ट को स्मार्टफोन में ही स्टोर किया जा सकेगा। द टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक यह तकनीक मोबाइल बोर्डिंग कार्ड की तरह काम करेगी। कंपनी प्रवक्ता का कहना है कि वह कई तकनीकों पर काम कर रहे हैं। हालांकि इसका विकास अभी शुरुआती चरण में है। कंपनी की रिपोर्ट में पासपोर्ट को स्मार्टफोन से जोड़ने के खतरों का भी जिक्र किया गया है। सुरक्षा पर विशेष ध्यान
वहीं सबसे खास बात यह है कि स्मार्टफोन चोरी होने की स्थिति में यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। जिससे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरक्षा कंपनी प्रूफप्वाइंट के के अनुसार "फोन में डिजिटल पासपोर्ट रखने के लिए नए हार्डवेयर की जरूरत होगी। इसे ऐसे तैयार करना होगा कि इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट को सुरक्षित ढंग से रखा जा सके और फोन से कॉपी न किया जा सके। इसके अलावा इसे पासपोर्ट धारक के साथ वायरलेस तरीके से जुड़ने में सक्षम होना चाहिए। क्यूआर कोड के माध्यम से जोड़ने पर कॉपी होने या धोखाधड़ी का खतरा बना रहेगा।"

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra