हाल ही में फिल्‍म 'हीरो' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले नवोदित कलाकार सूरज पंचोली आ गए हैं फिर से सुर्खियों में। उनको लेकर खबर है कि फिल्‍म 'बाजीगर' की सीक्‍वल में सूरज मुख्‍य कलाकार के रूप में नजर आ सकते हैं।

ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि फिल्म निर्देशक अब्बास-मस्तान ने कुछ समय पहले एक कहानी को लिखा है। उस कहानी का निर्माण सुनील खेत्रपाल करने वाले थे, लेकिन कुछ समय बाद सामने आया कि बात नहीं बनी। अब कहा ऐसा भी जा रहा है कि क्योंकि कहानी अब्बास-मस्तान की थी, इसलिए उन्होंने इसे सही समय के लिए रोक दिया है।
ऐसी चर्चा है जोरों पर
वहीं इस कहानी को लेकर चर्चा है कि इसको वह एक्टर सूरज पांचोली को लेकर बनाएंगे। इसे कहानी को शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'बाजीगर' की सीक्वल बताया जा रहा है। यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान नकारात्मक भूमिका में नजर आए थे।
टाइगर श्रॉफ से पहली पसंद
वहीं अब फिल्म 'बाजीगर' के सीक्वल की बात जोर-शोर के साथ चल रही है। इस फिल्म में सूरज भी एंटी-हीरो होंगे और वे अपने पिता के साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेते दिखाई देंगे। इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा है कि फिल्म के लिए निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान ने पहले टाइगर श्रॉफ के बारे में भी सोचा था। इसको लेकर उन्होंने उनसे संपर्क भी किया था, लेकिन उनके पास फिलहाल कई फिल्में हैं, ऐसे में उनके सामने डेट्स की समस्या आ गई थी।
इसलिए चुना है सूरज को
इसको लेकर ऐसी भी जानकारी दी गई है कि अब्बास-मुस्तान इस फिल्म को सीमित बजट में बनाना चाहते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए अब उन्होंने सूरज पंचोली को अप्रोच किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2016 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अभी फिलहाल फिल्म की हीरोइन को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma