बॉलीवुड एक्‍टर सूरज पंचोली हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'हीरो' में एक्‍ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ नजर आए थे। फिल्‍म ने भले ही लोगों का दिल नहीं जीता लेकिन फिल्‍म में सूरज पंचोली के किरदार को लोगों की खूब सराहना मिली। वहीं फिल्‍म में अपने काम को लेकर चर्चा में आए सूरज पंचोली कुछ निजी समस्‍याओं में घिर गए हैं जिसकी खबर भी जबरदस्‍त तरीके से चर्चा में आ चुकी है।

ऐसा है मामला
खबर है कि सूरज पंचोली को पिता बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली व अपने परिवार के साथ जल्द अपना घर खाली करना पड़ सकता है। बता दें कि वे जुहू में किराए पर लिए गए एक में रहते हैं। जुहू में इस्कॉन मंदिर के पास स्थित बंगले में पंचोली परिवार 1960 से रह रहा है। उस समय से अब तक ये परिवार शुरुआती किराए के हिसाब से महज 150 रुपये ही मकान मालिक को देते आ रहे हैं।
बंगले की मालकिन ने जीता केस
इसके बावजूद ये भी खबर है कि बीते कुछ महीनों का किराया भी उनपर बकाया है। बंगले की मालकिन ताराबाई ने 1977 में इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 30 साल से उनका केस चल रहा है। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि इस पूरे मामले में इस बंगले की मालकिन अब जीत गई हैं।
खारिज हुईं आदित्य की याचिकाएं
बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से इस मामले में आदित्य पंचोली की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है। उन्हें इस फैसले के खिलाफ याचिका करने के लिए 5 नवंबर तक का समय अब दिया गया है। उधर, अगर अब इस पंचोली परिवार ने इस समय को भी गवां दिया, तो उन्हें इस बंगले को जल्द खाली करना पड़ सकता है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma