साल 2002 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई नेटवेस्ट ट्राॅफी का फाइनल कोई नहीं भूल सकता। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को पटखनी दी। खैर इस मुकाबले को 18 साल हो गए मगर उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रहे गांगुली ने तस्वीर शेयर कर फिर से यादें ताजा की।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। 2002 नेटवेस्ट ट्राॅफी में भारत की कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में थी। वहीं इंग्लिश टीम की कमान नासिर हुसैन संभाल रहे थे। जब यह ट्राईएंगुलर सीरीज शुरु हुई तो किसी ने नहीं सोचा था कि आखिर तक पहुंचते-पहुंचते यह इतनी रोमांचक बन जाएगी। फाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने थे। अंत में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की, जिसके बाद गांगुली का लाॅर्ड्स स्टेडियम में शर्ट उतारकर जश्न मनाना कोई नहीं भूल सकता। इंग्लैंड के लिए यह किसी बेइज्जती से कम नहीं था। अब जब इस बात को 18 साल हो गए तो दादा ने फिर से नासिर हुसैन के जख्मों को कुरेदा।

Hi Nass .. when was this picture taken .. losing memory with old age 🤔...need my mates help @nassercricket pic.twitter.com/LtVUFxw5N2

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 19, 2020


गांगुली ने लिए नासिर के मजे
सौरव गांगुली ने शनिवार को अपने टि्वटर पर नेटवेस्ट ट्राॅफी की एक तस्वीर साझा की। यह फोटो फाइनल मुकाबले से पहले की है जिसमें गांगुली और नासिर दोनों लोग ट्राॅफी पकड़े हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए गांगुली ने कैप्शन लिखा, 'हाॅय नैस, यह तस्वीर कब ली गई थी। उम्र के साथ मेरी याददाश्त कमजोर पड़ गई। क्या आप मदद कर सकते हैं।' दादा का यह तंज नासिर हुसैन पर था, हालांकि उन्होंने इसे मजाकिया अंदाज में लिखा। जिस पर नासिर ने एक GIF इमेज कमेंट बाॅक्स में पोस्ट की। जिसमें एक लड़का झाड़ियों के पीछे छुप रहा है। मानो नासिर यह बताना चाह रहे थे कि, वह खुद छुप रहे हैं। गांगुली फिर यहीं नहीं रुके। उन्होंने नासिर को चिढ़ाते हुए एक GIF इमेज पोस्ट की जिसमें एक बच्चा टेबल पर बैठकर कुछ सोच रहा है। इसे शेयर करते हुए दादा ने कैप्शन दिया, युवा नासिर, अपनी कप्तानी के बारे में सोचते हुए।'

Young Nass , already thinking about captaincy @nassercricket pic.twitter.com/B4UYwR9XHj

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 19, 2020
कैफ ने भी याद किया पुराना किस्सा
इस बीच मोहम्मद कैफ भी तस्वीर के कमेंट बाॅक्स में आ गए। उन्होंने साल 2002 का वो किस्सा सुनाया जिसमें उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 'बस ड्राइवर' कह दिया था। कैफ ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली, यह बात इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन को अच्छी नहीं लगी और वह कैफ के पास जाकर उन्हें बस ड्राइवर कहकर चिढ़ाने लगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari