पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पर कोरोना ने दस्तक दे दी है। सौरव के भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई हैं। बुधवार को वह कोरोना पाॅजिटिव निकले। CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने एएनआई को बताया कि स्नेहाशीष को वायरस का परीक्षण करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब सौरव से संपर्क किया गया, तो वह इस पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे। सौरव, जिन्होंने हाल ही में परिवार के साथ अपना 48 वां जन्मदिन मनाया, वह अब घर पर क्वारंटीन रह सकते हैं। पहले उड़ी थी अफवाह


इससे पहले 20 जून को स्नेहाशीष ने कहा कि वह "पूरी तरह से स्वस्थ हैं" और विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के बाद दैनिक कार्यालय में उपस्थित होने का दावा किया था। कैब सचिव ने कहा था, "मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और मैं हर दिन कार्यालय जा रहा हूं। मेरी बीमारी के बारे में चौबीसों घंटे चलने वाली खबरें बेबुनियाद हैं।' खैर स्नेहाशीष उस वक्त तो कोरोना की चपेट में नहीं आए थे। मगर अब कोविड-19 टेस्ट में पाॅजिटिव निकले हैं। सौरव की भाभी भी थी पाॅजिटिव

सौरव गांगुली की भाभी और स्नेहाशीष की पत्नी का पिछले महीने कोविड-19 टेस्ट किया गया था जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव निकली थी। इसके अलावा स्नेहाशीष के सास-ससुर भी कोरोना पाॅजिटिव निकले थे। घरवालों के अलावा स्नेहाशीष के मोमिनपुर घर में एक नौकरानी भी कोविड19 पाॅजिटिव पाई गई थी। हालांकि इलाज के बाद सभी की तबियत सही हो गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari