टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली इन दिनों एक विवाद में उलझ गई। दरअसल सना ने नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिस पर विवाद बढ़ता देख पिता सौरव गांगुली को सफाई देनी पड़ी।

कानपुर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा। कुछ लोग सड़कों पर उतर आए हैं तो कुछ सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ लिख रहे। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली का भी एक पोस्ट वायरल हो रहा। इस पोस्ट में सना ने देश में मौजूदा हालत को लेकर टिप्पणी की, साथ ही सीएए का विरोध किया। सना द्वारा किए गए इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। जिसके बाद दादा को बेटी के बचाव में आना पड़ा।
दादा ने किया बेटी का बचाव
सौरव गांगुली ने बुधवार रात को टि्वटर पर बेटी का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया। दादा लिखते हैं, 'कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखें। यह पोस्ट सही नहीं है। वह राजनीति जैसे मुद्दों को समझने के लिए अभी काफी छोटी है।' बता दें सना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीएए के विरोध में एक पोस्ट किया था। हालांकि यह पोस्ट अब दिखाई नहीं दे रहा, मगर सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट का स्क्रीन शाॅट लेकर उसे वायरल कर दिया।

Please keep Sana out of all this issues .. this post is not true .. she is too young a girl to know about anything in politics

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) 18 December 2019
क्या था सना की पोस्ट में

सना ने अपनी पोस्ट में खुशवंत सिंह की किताब 'एंड ऑफ इंडिया' के कुछ अंशों के माध्यम से देश में सीएए को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी बात रखी थी। हालांकि सना की यह पोस्ट सीएए के खिलाफ नजर आ रही थी जिसके चलते सोशल मीडिया पर जहां कुछ इसके समर्थन में खड़े थे। वहीं काफी लोग विरोध में उतर आए। मामला बढ़ता देख सौरव गांगुली ने सफाई देते हुए बेटी को इन मुद्दों से दूर रखने की गुजारिश की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari