टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर की खासियत है कि इसमें चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे बेहतर जोड़ी भारतीय क्रिकेट में नहीं है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रविवार को अपने अफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक खास तस्वीर शेयर की। इस फोटो में टीम इंडिया के चार बेहतरीन खिलाड़ी दिख रहे। जिसमें एक सौरव गांगुली भी हैं, वहीं अन्य सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण हैं। ये चारों भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गजों में गिने जाते हैं। पहले इस तस्वीर को विजडन इंडिया ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था।

गांगुली की जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त

विजडन ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, इससे बेहतर कोई चार खिलाडिय़ों की जोड़ी हो, तो बताइए। इसी तस्वीर को अब गांगुली ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया। तस्वीर के साथ गांगुली ने कैप्शन दिया, 'मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त, एक-एक पल का मैंने खूब इंज्वॉय किया।'

Great time of life .. enjoyed every bit https://t.co/xyzew0GdHR

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 19, 2020

चारों ने मिलकर बनाए 1 लाख से ज्यादा रन

गांगुली, सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण ये भारतीय बैटिंग लाइन अप विश्व क्रिकेट पर हावी रहा। खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में इन चारों की जोड़ी काफी पॉपुलर रही। इन चारों ने भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दिया। चारों ने कुल मिलाकर 2,151 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और 1,00,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। उन्होंने भारतीय टीम के साथ अपने समय के दौरान कुल 247 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी बनाए। हालांकि अब यह बीते दिनों की बात हो गई। सभी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

चारों क्रिकेटरों की बादशाहत आज भी

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद चारों ने अलग-अलग राह पकड़ी। गांगुली इस समय दुनिया के सबसे अमीर और सबसे अधिक चर्चित भारतीय क्रिकेट बोर्ड का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि द्रविड़ भारत ए और अंडर -19 टीमों की देखरेख कर रहे हैं। लक्ष्मण ने कमेंट्री में हाथ आजमाया है और इस क्षेत्र में फैंस उन्हे काफी पसंद कर रहे। वहीं सचिन क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट के रूप में अतिथि भूमिका निभाने के अलावा बहुत से मानवीय कार्य करते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari