टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। इस मौके पर उनके साथी खिलाड़ियों ने दादा को सोशल मीडिया पर बधाईयां देना शुरु कर दिया है।

कानपुर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमान अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के हाथों में आने वाली है। गांगुली को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा 23 अकटूबर को होगी। इसके बाद ही गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे। दादा के इस पद पर पहुंचने पर उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

Congrats @SGanguly99 on becoming the President of @BCCI I have got no doubt that under your leadership Indian Cricket will continue to prosper.Wishing you lots of success in your new role Dada. pic.twitter.com/xU82q5JIzu

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 15, 2019


सौरव गांगुली की कप्तानी में सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेले टीम इंडिया के वैरी वैरी स्पेशल खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें टि्वटर पर आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। लक्ष्मण ने लिखा, 'बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर सौरव गांगुली को बहुत-बहुत बधाई। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपकी लीडरशिप में भारतीय क्रिेकट काफी आगे जाएगा। आशा करता हूं कि नए रोल में दादा को खूब सफलता मिले।'

Congratulations Dada @SGanguly99 . Der hai Andher nahi.
Great signs for Indian Cricket. May this stint bevan extension of the tremendous contribution you have already had on Indian cricket.

— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 15, 2019
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने पूर्व कप्तान को मुबारकबाद दिया। वीरू ने टि्वटर पर लिखा, 'दादा को बहुत बधाई। देर है अंधेर नहीं, यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा दौर है। आप इस पद पर रहते हुए ऐसा नेक काम करें जो आपने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए किया है।'

Here’s wishing Dada all the best in his new role....often players don’t make good administrators but he’s cut from a different cloth. Expecting him to lead Indian cricket the way he led Indian Cricket Team to glory. @SGanguly99

— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 14, 2019
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी टि्वटर पर लिखा, 'नए रोल के लिए दादा को बहुत-बहुत बधाई। अक्सर खिलाड़ी एक बेहतर एडमिनिस्ट्रेटर नहीं बन पाते, मगर दादा सबसे अलग हैं। उनसे वैसी ही उम्मीद होगी जैसे उन्होंने टीम इंडिया को लीड किया।'

Congratulations to @BCCI new president @SGanguly99 All the best my friend pic.twitter.com/UNQy0fPBQY

— Russel Arnold (@RusselArnold69) October 15, 2019


सिर्फ देश से नहीं विदेशी क्रिकेटरों ने भी दादा को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई मिली है। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड ने टि्वटर पर लिखा, 'बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली को बधाई। ऑल द बेस्ट मेरे दोस्त।'

 

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari