इंडियन क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दादा के नाम से बुलाया जाता था अब इन्ही की दादागीरी मतलब कोचिंग में क्रिकेट के गुर सीखेगी बंगाल की क्रिकेट टीम।


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली जल्द ही नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सूत्रों की मानें तो गांगुली को बंगाल क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया जा रहा है। अब तक बंगाल के कोच अशोक मल्होत्रा थे। क्योंकि उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है, इसलिए टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए गांगुली से उनकी रजामंदी मांगी गई थी। सुनने में आया है कि उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है।
इसका मतलब है कि बीसीसीआइ ने अगर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं की तो दादा कोचिंग करते दिखाई देंगे। वैसे बीसीसीआई के आपत्ति करने की संभावना कम ही है। एक क्रिकेटर व कप्तान के रूप में सफल होने के बाद गांगुली खुद भी कोचिंग करियर को लेकर उत्सुक थे। उनकी निगाह टीम इंडिया का कोच बनने पर है। उससे पहले वह खुद को कोचिंग के क्षेत्र में और परिपक्व बनाना चाहते हैं। इसीलिए बंगाल टीम के कोच के लिए उनसे अपील की गई तो उन्होंने हां कर दी। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही गांगुली के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth