एबी डिविलियर्स को आईपीएल का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम प्लेयर चुना गया है। डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी को पछाड़ यह सम्मान हासिल किया।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्टार एबी डिविलियर्स को आईपीएल इतिहास का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (त्रह्र्रञ्ज) घोषित किया गया। डिविलियर्स ने यह सम्मान विराट कोहली, क्रिस गेल और डेविड वार्नर को पछाड़कर हासिल किया। यही नहीं डिविलियर्स ने वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, कीरोन पोलार्ड और शेन वॉटसन को भी इस रेस में पीछे छोड़ दिया। डिविलियर्स ने इस लीग में लगभग 40 की औसत और 151.23 के स्ट्राइक रेट से 4395 रन बनाए हैं।

मैदान के चारों ओर लगाते हैं शॉट

एबीडी को मिस्टर 360 भी कहा जाता है। इसकी वजह है उनका मैदान के चारों ओर शॉट लगाना। उनकी इस बैटिंग के नजारे आईपीएल में हम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देख चुके हैं। यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम वेन्यू है और डिविलियर्स भी आरसीबी की टीम का ही हिस्सा हैं। डिविलियर्स ने इस मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं छोड़ा, जहां उन्होंने गेंद न पहुंचाई हो। शायद यही वजह है कि वह सभी खिलाडिय़ों से सर्वश्रेष्ठ बनने की रेस में आगे निकल गए।

View this post on Instagram

Our very own Mr. 3️⃣6️⃣0️⃣ was voted as the greatest IPL batsman of all time by a panel of experts on @starsportsindia Cricket Connected and we couldn't agree more!🤩 Drop a 👏 to congratulate the GOAT, AB! #PlayBold

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore) on Apr 19, 2020 at 7:30pm PDT

डैनी मॉरिसन ने बताया सर्वश्रेष्ठ

आईपीएल में डिविलियर्स ने पांच बार 100 प्लस की साझेदारी की है। यही नहीं कप्तान विराट कोहली के साथ दो 200+ की साझेदारी के साथ तीन शतक उनके नाम पर हैं। एबीडी की प्रतिभा के बारे में बोलते हुए, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और स्टार स्पोर्ट्स विशेषज्ञ डैनी मॉरिसन ने कहा, 'मिस्टर 360, अगर मैं उस लिस्ट को देखता हूं, तो मैं एबी डिविलियर्स को ही सलेक्ट करुंगा। क्योंकि मैंने उसे देखा है पार्क के चारों ओर शॉअ लगाते हुए।'

वापसी को लेकर ये बोले थे डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी के धुरंधर बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स का कहना है कि वह इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में बहुप्रतीक्षित वापसी की कोई "झूठी उम्मीद" नहीं बनाना चाहते। उन्हें लगता है कोरोना के कारण वर्ल्डकप स्थगित हो सकता है। डिविलियर्स ने हाल ही में अफ्रीकी भाषा के न्यूजपेपर 'रैपॉर्ट' से बातचीत में कहा था, 'मैं अगले छह महीने के बारे में अभी नहीं सोच सकता। अगर टूर्नामेंट को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया जाता है तो बहुत सारी चीजें बदल जाएंगी। फिलहाल मैं खुद को उपलब्ध मानता हूं, लेकिन बाद में शरीर साथ देगा या नहीं, इसकी गारंटी अभी नहीं ले सकता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari