साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच हुए टक्करी के मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को 6 रनों से हरा दिया. अफ्रीका इस जीत का क्रेडिट अफ्रीकी बॉलर्स डेल स्टेन और इमरान ताहिर को जाता है.


टर्निंग पोइंटसाउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच हुए टक्करी के मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को 6 रनों से हरा दिया. मैच में एक टाइम ऐसा आ गया था जब लगने लगा था कि नीदरलैंड मैच जीत लेगा. लेकिन इमरान ताहिर और डेल स्टेन की जबरदस्त बॉलिंग ने मैच का पासा पलट के रख दिया और अफ्रीका को मैच में जीत दिला दी.शानदार ओपनिंग


साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड के सामने 145 रन का टारगेट रखा था. जिसका नीदरलैंड के ओपनर्स ने शानदार बैटिंग करते हुए जवाब दिया. नीदरलैंड के ओपनर्स मायबर्ग और स्वार्ट ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. वहीं मायबर्ग ने 51 रन की पारी खेली. एक टाइम ऐसा लग रहा था कि मायबर्ग नीदरलैंड को जीत दिला देंगे. मगर उनके आउट होने के बाद टीम के दूसरे बेट्समैन कुछ खास नहीं कर पाए और नीदरलैंड की टीम 18.4 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई.पस्त हुए अफ्रीकी बेट्समैन

हालांकि नीदरलैंड ने टास जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया जो कि उनके हित में रहा. नीदरलैंड के गेंदबाज जामिल के सामने अफ्रीकी बेट्समैन बेदम नजर आए और अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर महज 145 रन पर आउट हो गई. जामिल ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. अमला के 43 रन पर आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के बेट्समैन जूझते दिखाई दिए और किसी भी बेट्समैन ने कुछ खास नहीं किया. हालांकि डू प्लेसिस ने 24 और ए.बी. डिबीलीयर्स ने 21 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश जरूर की मगर वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma