दक्षिण अफ्रीका दो रेटिंग अंक हासिल करके आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत के करीब आ गया है.


भारत पर तीन विकेट से मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दो रेटिंग अंक हासिल करके आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में कुल 118 अंक के साथ भारत के करीब आ गया है. विश्व कप के पिछले लीग मैच में भारत के खिलाफ जीत के लिये 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में राबिन पीटरसन के 14 रन की बदौलत भारत को हराया. भारतीय टीम अभी भी आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है. भारत के 131 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 118 अंक हो गए हैं जो श्रीलंका को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंची. दशमलव के बाद एक अंक के आधार पर वह भारत से पीछे है.


बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स पहले और दूसरे स्थान पर है. भारत के विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि आस्ट्रेलिया के माइकल हस्सी तीसरे स्थान पर हैं. वीरेंद्र सहवाग आठवें, सचिन तेंदुलकर नौवें और धोनी छठे स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन अव्वल हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 50 रन देकर पांच विकेट लिये. जहीर खान 16वें , आफ स्पिनर हरभजन सिंह 19वें और मुनाफ पटेल 32वें स्थान पर है. हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर बने हुए हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard