दक्षि‍ण अफ्रीका में पहले दो टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेंबाजी जिस तरह ताश के पत्तों की तरह ढही। उसे देखकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल जरूर टूट गया होगा। अब तो दक्षिण अफ्रीकी पेसर रबाडा ने टेस्टर सीरिज में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ करने की बात कह दी है। उनका कांफि‍डेंस सेंचुरियन में अपना पहला टेस्टे मैच खेलने वाले लुंगी गिडी के गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते भी बढ़ा होगा।


9 भारतीय लगा चुके शतकऐसे में भारतीय टीम को अफ्रीकी सरजमीं पर उस क्रिकेटर की याद जरूर आ रही होगी जिसने महज 19 साल की उम्र में वहां टेस्ट सैकड़ा जड़ा था। वैसे वहां खेलने गए भारतीय क्रिकेटरों में से सेंचुरी लगाने वालों की लिस्टो में 9 नाम शामिल हैं।19 की उम्र में शतकसचिन तेंदुलकर ने 19 साल की उम्र में जोहानेसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा था। इस मैच में उन्होंने 111 रन बनाए थे। यह मैच 1992-93 सीरिज के दौरान खेला गया था। अगला शतक उन्होंने 1996-97 सीरिज के दौरान केपटाउन में लगाया। उन्होंने 169 रन बनाए आंकड़ा जिसे अभी तक कोई बल्लेबाज पार नहीं कर पाया है। इसके बाद सचिन ने अगला शतक ब्लूजमफांटेन में 2001-02 सीरिज के दौरान लगाया, उन्होंने 155 रन बनाए।


नहीं टाल सके हार

अभी जबकि तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है। सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली का नंबर है। वह दक्षिण अफ्रीका में अब तक दो शतक लगा चुके हैं। सेंचुरियन में पहली पारी में उन्होंने 153 रनों की पारी खेली। बहरहाल दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया, जिसका खामियाजा टीम को मैच व सीरिज दोनों हारकर भरना पड़ा।

Posted By: Mukul Kumar