पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल टेम्परिंग यानी गेंद से छेड़छाड़ के लिए दक्षिण अफ़्रीका पर पाँच रन का जुर्माना लगाया गया है.


अंपायर इयन गोल्ड और रॉड टकर ने चायकाल के बाद गेंद में बदलाव को देखते हुए जुर्माने की मंज़ूरी दी.टीवी रीप्ले में दिखाया गया है कि दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्ररक्षक फ़फ़ डू प्लेसी गेंद को अपनी पैंट की ज़िप पर रगड़ रहे हैं.अंपायरों ने 30वें ओवर के खेल के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ को बुलाया और गेंद बदल दी. गोल्ड ने पाकिस्तान के स्कोर में पाँच रन अतिरिक्त के रूप में जोड़ दिए.जीत की चिंताउस समय पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुक़सान पर 67 रन था. वह पारी की हार से बचने के लिए 418 रन बनाने का प्रयास कर रहा था.साल 2006 में ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर भी पाँच रन का जुर्माना लगा था. उस समय गेंद से  छेड़छाड़ के लिए जुर्माने का सामना करने वाली वह अकेली टीम थी.


उस समय पाकिस्तान के कप्तान रहे इंज़माम उल हक़ ने कड़ा विरोध जताते हुए टेस्ट मैच में आगे खेलने से मना कर दिया था.इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डैरेल हेयर ने मैच में इंग्लैंड के पक्ष में फ़ैसला सुनाया था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था.नए नियम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस महीने गेंद की स्थिति को लेकर बने नियमों में बदलाव करते हुए कहा था, ''अगर इसके लिए ज़िम्मेदार गेंदबाज़ की पहचान होती है तो गेंद बदल दी जाएगी, पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा और ज़िम्मेदार खिलाड़ी के ख़िलाफ़ शिकायत की जाएगी.''उम्मीद की जा रही है कि दिन के खेल की समाप्ति के बाद अंपायर मैच के रेफ़री डेविड बून के सामने डू प्लेसी पर आरोप लगाएंगे. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार देर रात होगी.

Posted By: Subhesh Sharma